19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.9 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी

जोगबनी. जोगबनी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाकर नशे के सौदागरों के खिलाफ नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. इस क्रम में विभिन्न जगहों से नशीली पदार्थ की बरामदगी हो रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जोगबनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड संख्या 06 स्थित एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1.9 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में किया गया. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान फूलों यादव उर्फ करिया बिशनपुर वार्ड संख्या 06 निवासी के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बिशनपुर वार्ड संख्या 06 स्थित एक घर में तस्करी का गांजा रखा गया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त गांजा को बरामद कर लिया व इसमें संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

मारपीट में दो लाेग घायल

पलासी.

प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में दीप नगर गांव का रामा देवी, पीपरा बिजवार गांव का मो इस्लाम शामिल हैं. दोनो घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया है. प्रभारी डाॅ जहांगीर आलम ने बताया सभी घायल खतरे से बाहर है.

दवा दुकान व पीएचसी स्थित दवा भंडार की जांच

पलासी.

सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में सोमवार को औषधि निरीक्षक अमोद कुमार प्रसाद व सहायक औषधि नियंत्रक, प्रभारी चिकित्सक व पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने डेंगा चौक स्थित नसर मेडिकल हॉल में सोमवार को छापेमारी की. इस के बाद उक्त दोनों पदाधिकारियों ने पलासी पीएचसी स्थित दवाई भंडार की भी जांच की. इस अवसर पर डीआइ अमोद कुमार प्रसाद ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर डेंगा चौक स्थित नसर मेडिकल हॉल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में दुकान बंद पाया गया. जब दुकान मालिक से चाभी मांगकर ताला खोलवाया गया व दुकान की जांच की गयी तो दुकान पूरी तरह खाली पाया गया. डीआइ ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि दुकानदार दुकान खाली कर दिया था. तीन दिन पूर्व भी प्रभारी चिकित्सक द्वारा नसर मेडिकल हाल की जांच की गई थी. डीआइ ने बताया कि इसके बाद पलासी पीएचसी स्थित दवाई भंडार का जांच किया गया तो जांच के क्रम में दवाई भंडारण में समुचित दवाई नहीं पाया गया. दवाई का भंडार पंजी सही ढंग से संधारित नहीं देखा गया. जिसमें उन्होंने पांच प्रकार की दवाई की जांच की. वहीं एक प्रकार की दवाई को शीलबंद कर जांच के लिये एकत्र किया गया. इसी क्रम में उन्होंने दवाई भंडार में कार्यरत कर्मी को भंडार पंजी की समुचित ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम, प्रधान सहायक मुजफ्फर आलम, भंडार पाल निर्मल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें