25 बोतल शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:06 PM

जोगबनी. जोगबनी पुलिस व कुशमाहा एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में 25 बोतल नेपाली शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त की गयी. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस द्वारा कुशमाहा के आसपास किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज यादव पिता राजेंद्र यादव बिशनपुर थाना जोगबनी निवासी के रूप में हुई है. इस कार्रवाई में बाइक संख्या बीआर 38 एएच 8120 है को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जाता है कि उक्त सूचना जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद को मिली थी. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि सुरेश राम ने गश्ती के दौरान कुशमाहा एसएसबी जवान के साथ मिलकर उक्त आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार किया. ———– पुरस्कार वितरण के साथ उमंग प्रतियोगिता संपन्न सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित फणीश्वर नाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में उमंग 2025 खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएलआर अमित कुमार, प्राचार्य असीम कुमार ठाकुर उपस्थित थे. गुरुवार की देर संध्या आयोजित इस कार्यक्रम में वालीवाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथेलेटिक्स, शतरंज, केरम व टेबुल टेनिस आदि जैसे विभिन्न खेलों के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को ट्राफी, पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि डीसीएलआर ने छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. खेल शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देता है. उन्होंने संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. प्राचार्य ने अपने उद्घाटन संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल आवश्यक हैं. ———– 12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार सिमराहा. सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से शुक्रवार को देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 12 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. बरामद देसी शराब प्लास्टिक के गैलन में भरा था. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिव कुमार है जो लक्ष्मीपुर खोपड़ियां का रहने वाला है. गिरफ्तारी आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version