प्रतिनिधि, अररिया नकली सामान बेचने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर नगर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए नगर थाना पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी अशरफ पिता सोहेब अपने दुकान अशरफ जेनरल स्टोर में नकली गुल बेच रहा था व होलसेल भी करता था. इसी दौरान कोलकाता की संबंधित कंपनी अलनूरी तंबाकू प्रोडक्ट को गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसमें संबंधित कंपनी से आये प्रतिनिधि गणेश शर्मा ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसमें उक्त आरोपित को 96 किलो नकली दुल्हन गुल के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि कंपनी के आये प्रतिनिधि के आवेदन पर प्राथमिकी कांड संख्या 616/24 व कॉपीराइट एक्ट 65/66 व ट्रेडमार्क अधिनियम 101/102 व बीएनएस 318(4) के तहत उक्त आरोपित अशरफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है