14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली दवा के साथ आरोपित गिरफ्तार

गश्ती के दौरान की कार्रवाई

फोटो-1- एसएसबी के गिरफ्त में जब्त नशीली दवाई व आरोपित. प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया. एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई जोगबनी के सीमांचल हॉस्पिटल के समीप की गयी. गिरफ्तार व्यक्ति फरबिसगंज के रामपुर वार्ड संख्या 5 निवासी इरशाद पिता मुख्तार मंसूरी बताया जा रहा है. एसएसबी ने यह कार्रवाई टीम लीडर एन रंजीत सिंह के नेतृत्व में सीमा स्तंभ संख्या 180/पीपी 68 के तीन किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में किया. इसके साथ ही एक ईरिक्शा को भी जब्त किया गया. जब्त सामग्रियों में कफ सिरप 90 बोतल, नेट्रावेट टेबलेट 2220 पीस, नेट्राजिप टेबलेट 1500 पीस, प्रॉक्सीवन कैप्सूल 2160 पीस व एक मोबाइल शामिल हैं. इस संबंध में कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया की जब्त सामग्री व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. —————— अतिक्रमण से सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल फोटो-2- मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव. भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी सड़के अतिक्रमण की चपेट में है. यहां आम नागरिकों का चलना दुश्वार है. अतिक्रमण हटाने संबंधी उच्च न्यायालय का आदेश प्रखंड प्रशासन के लिए सिर्फ कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया है. जिस कारण लोगों को आवागमन में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव ने बताया भरगामा बाजार से महथाबा बाजार के बीच भरगामा-फारबिसगंज सड़क अतिक्रमण के कारण गलीनुमा दिखती है. कमोबेश प्रखंड मुख्यालय स्थित भरगामा बाजार, खजुरी बाजार , महथाबा बाजार, सिमरबनी बाजार, चरैया हाट, रघुनाथपुर मवेशी हाट चौक आदि स्थानों के अधिकांश सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य है. खजुरी बाजार में स्टेट हाइवे सड़क से उत्तर बिहार ग्रामीण बैक तक लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर ही पक्की दुकान बना लिया गया है. इसी प्रकार भरगामा बाजार में वर्षों पहले बने नाला पर भी लोगों ने दुकानें खोल दी है. जिसके कारण हल्की वर्षा में भी भरगामा बाजार में जल-जमाव हो जाता है. इसी प्रकार मानुलहपट्टी चौक से रामपुर होते हुए भरगामा बाजार तक जाने वाली पक्की सड़क सटाकर लोगों ने घर बना लिया है. प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किये जाने से इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से जल्द-से-जल्द मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें