34-प्रतिनिधि, जोकीहाट
महलगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह तीन बजे उदा पुल पर एक बाइक सवार को रोककर छानबीन की. छानबीन के दौरान बाइक सवार के कमर से कट्टा बरामद किया गया. पुलिस को चकमा देकर भाग रहे बाइक पर आरोपित को दबोच लिया गया. महलगांव थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम अजमत अली, ग्राम चकई, थाना जोकीहाट का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अपराध को अंजाम देने की फिराक में चकई से उदाहाट की ओर जा रहा था, लेकिन इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपित का बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनपुट मिली थी कि हथियार के साथ कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने उदाहाट की ओर आ रहा हैं. थानाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को उदा महलगांव पीडब्ल्यूडी सड़क पर वाहन तलाशी के लिये तैनात कर दिया. जैसे हीं अजमत अली बाइक लेकर उदा पुल पर पहुंचा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन बाइक सवार भागने लगा. इस दौरान जवानों ने दबोच लिया. तलाशी के क्रम में देसी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस अजमत का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज की प्रक्रिया जारी थी.—-
4.50ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टिकुलिया स्थित एक घर से छापेमारी कर 4.50 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार दास पिता अमीर दास टिकुलिया निवासी हैं. इस संबंध में जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि टिकुलिया स्थित एक घर में स्मैक बिक्री करने की नियत से रखने की सूचना मिली थी. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए एएसआइ संतोष सिंह सहित अन्य पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर भेजा गया, जहां से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद करते हुए आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने बरामद स्मैक व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
——1.20 लाख की पॉकेटमारी के बाद रकम बरामद
35-प्रतिनिधि, जोगबनीजोगबनी बाजार में आये दिन पॉकेटमारी व चेन स्नेचिंग की घटना घटती रहती है. वही ज्यादातर पीड़ित नेपाल से आये ग्राहक होने के कारण वे थाना में आवेदन नहीं देते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को दिन दहाड़े एक पॉकेटमारी हुई. बुधवार को जोगबनी बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी के उद्देश्य से पड़ोसी देश नेपाल के इटहरी से आयी टीका खड़का थापा जोगबनी बाजार स्थित संजय किराना से घरेलू साम्रगी की खरीदारी कर रही थी. इसी दौरान एक पॉकेटमार नेपाली महिला का पर्स गायब कर भाग निकला. चोरी कर भागते हुए उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. पॉकेटमारी की घटना की खबर जोगबनी बाजार में तेजी से फैल गयी. उस समय मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, वार्ड 05 के नगर पार्षद प्रभात सिंह व वार्ड 04 के पार्षद विक्रम सिंह मुख्य बाजार में मौजूद थे. सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस की सहायता ली. इसमें रेल प्रभारी नीतीश कुमार, विशाल कुमार, आरपीएफ के संजय कुमार, सुभाष कुमार सभी ने तत्परता दिखाई व उनके सहयोग से पॉकेटमार को पकड़ लिया गया. उक्त पॉकेटमार से पीड़ित महिला का नगद एक लाख 20 हजार रुपये व एक कीमती मोबाइल, पर्स बरामद कर उस पीड़ित महिला को लौटा दिया गया. वहीं उक्त नेपाली महिला के द्वारा रेल थाना को आवेदन नहीं दिये जाने पर पॉकेटमार को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. वहीं इस अवसर खुशबू दुबे, रंजीत झा, जावेद खान, राजकुमार राय, संजय यादव, राम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है