फारबिसगंज व सहरसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी मामले का अभियुक्त गिरफ्तार

सहरसा रेल पुलिस ने फारबिसगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चोरी कांड मामले में एक आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 10:28 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. सहरसा रेल पुलिस ने फारबिसगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चोरी कांड मामले में एक आभूषण दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त चोरी मामले में गिरफ्तार दुकानदार का नाम टुनटुन साह, पिता शिवानंद साह वार्ड 01 किरकिचिया फारबिसगंज का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर सहरसा रेल पुलिस अपने साथ ले गयी. इसकी पुष्टि करते हुए फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बंगाली टोला वार्ड 24 फारबिसगंज निवासी पूनम वर्मा, पति स्व राज कुमार वर्मा विगत 06 जून 2024 को ट्रेन संख्या 05515 अपने पुत्र अभिषेक आनंद के साथ नरपतगंज से सहरसा जा रही थी. ट्रेन जब रामविशनपुर हाॅल्ट से गुजर रही थी उस दौरान अज्ञात चोर उनका सामान चोरी कर चलती ट्रेन से नीचे कूद कर फरार हो गया. पीड़ित रेल यात्री ने रेल थाना प्रतापगंज कैंप सहरसा में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी 01/24 दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में पीड़िता ने चोरी किये गये पर्स में 07 हजार रुपये नकद व करीब एक लाख रुपये मूल्य का 18 ग्राम सोना का चेन व रेडमी मोबाइल होने की जानकारी दी थी. कांड का अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सहरसा जिले के सुलिंदाबाद गांव निवासी मो मिराज खान, पिता अलाउद्दीन खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर सहरसा रेल थाना की पुलिस फारबिसगंज पहुंची. फारबिसगंज थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर किरकिचिया पंचायत के वार्ड 01 निवासी टुनटुन साह नामक उक्त दुकानदार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दुकानदार ने उक्त सोना का चेन खरीदने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार करते हुए चेन को गला देने व अन्य जेवर बनाकर अन्य लोगों को बेचने की जानकारी दी है. इस छापेमारी अभियान में सहरसा रेल पुलिस के अलावा स्थानीय थाना के अनि अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version