जुआ खेलने से मना करने पर कर युवक की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

जुआ खेलने से मना करने पर कर युवक की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 7:09 AM

अररिया: एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर 10 जून को रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत के वार्ड संख्या 08 में जुआ खेलने से मना करने पर पीट-पीट कर एक युवक अमर कुमार साह पिता रमेश साह की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें कांड संख्या 287/2020 के तहत पांच लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया था.

इसीमें दो आरोपी को अररिया नगर थनाध्यक्ष किंग कुंदन, रानीगंज थाना के एसआई बृंद कुमार व अररिया टाइगर मोबाइल के संयुक्त छापामारी में नगर थाना क्षेत्र से गुरुवार को 21 वर्षिय राज कुमार मल्लिक पिता स्व विजय मल्लिक व 21 वर्षिय मदन मल्लिक पिता भोला मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हालांकि तीन नामजद अब भी फरार चल रहे हैं. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अररिया नगर थाना पुलिस व रानीगंज थाना पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही शेष आरोपी रोहित मल्लिक, भोला मल्लिक व मनोज मल्लिक को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version