सीएसपी संचालक आत्महत्या मामले के आरोपित बिना सूचना के विद्यालय से गायब, बैंक प्रबंधक भी हैं फरार

पुलिस कर रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:18 PM

फोटो-11-उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघा, कुआड़ी. प्रतिनिधि,कुर्साकांटाकुआड़ी वार्ड संख्या 07 में गत दिनों मानसिक रूप से प्रताड़ना से परेशान सीएसपी संचालक का अपने हीं घर में खुदकुशी कर लेने के मामले के मुख्य आरोपियों शाखा प्रबंधक शाखा कुर्साकांटा उदय प्रियदर्शी अपने बैंक से घटना के दिन से ही गायब हैं. वहीं दूसरा आरोपी सीएसपी संचालक पति सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघा में कार्यरत शिक्षक अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह कुआड़ी निवासी सीएसपी संचालक की आत्महत्या की घटना के एक दिन बाद 21 नवंबर 2024 से विद्यालय से बगैर किसी सूचना के गायब हैं. मामले में प्रधानाध्यापक सुरेश साह के द्वारा आरोपी शिक्षक अरविंद कुमार साह बगैर सूचना के गायब होने की लिखित जानकारी बीइओ कुर्साकांटा को दे दी गयी है. वहीं इस पत्र की प्रतिलिपि बीआरपी चंदन कुमार को भी भेजे जाने की बातें कही. मालूम हो कि मृतक सीएसपी संचालक सीत कुमार साह का खुदकुशी कर लिए जाने के बाद सीएसपी संचालक के पॉकेट से सुसाइड नोट के साथ मृतक का मोबाइल बरामद हुआ. जिस सुसाइड नोट में मृतक ने खुदकुशी को लेकर शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी व सीएसपी संचालक पति अरविंद कुमार साह को जिम्मेदार बताया है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या मामले में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version