नशीली दवाओं के तस्कर व सप्लायर दोनों पर हो कार्रवाई

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 7:21 PM

जोगबनी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की बैठक में लिए कई निर्णय जोगबनी. शनिवार को जोगबनी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर सदस्यों के बीच आपसी सहमति बनाई गयी. वहीं संघ के सचिव संजय साह ने बताया की यह सालाना आम बैठक थी जो हर वर्ष आयोजित की जाती है. इस बैठक के माध्यम से संघ में जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया जाता है. साथ ही नये सदस्यों को इस व्यापार से जुड़े बारीक चीजों व नियमों के विषय में विशेष जानकारी भी दी जाती है. वहीं संघ के सदस्यों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में हमारे द्वारा दवाई का कारोबार किये जाने के कारण प्रशासन द्वारा हमें भी संदेह की नजर से देखा जा रहा है. सदस्यों ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी के साथ साथ इसके प्रयोग में भी काफी वृद्धि देखने को मिली है. जब भी कोई नशीली दवाओं का तस्कर पकड़ा जाता है तो उंगली हम दवाई दुकानदारों की तरफ ही उठने लगती है. वहीं जोगबनी केमिस्ट संघ के अध्यक्ष ने कहा की इस विषय को लेकर एक बैठक जिला संघ के अधिकारियों के साथ की जायेगी. जिसके माध्यम से प्रशासन से ये अनुरोध किया जायेगा कि नशीली दवाओं के तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही उसके सप्लायर की भी गिरफ्तारी की जाये. जिससे को सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी इस नशीली दवाओं के कारोबार से मुक्त हो सके. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष सुदीप भारती, मनोज साह, मीता तरफदार, बसंत साह, मो सैफ, असगर, अभिषेक, कृष्णा सोनी, राजेश बाटियां, कन्हैया साह, रामराज गुप्ता, निपेन विश्वास, नारायण प्रसाद भगत, कौशर सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version