जोकीहाट में नकली खाद पकड़ाने के बाद बढ़ी किसानों की चिंता फोटो-5- बरामद जिंक. प्रतिनिधि, अररिया जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में आजकल नकली खाद, जिंक, कीटनाशक दवा बेचने को लेकर किसानों में चर्चा चल रही है. किसानों में चिंता इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि खाद बीज खरीदारी में कहीं वह नकली तो नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में लाइसेंस धारी दुकानदारों के कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे हैं. जोकीहाट पुलिस द्वारा जब से चरघरिया चौक स्थित अमन फर्टिलाइजर दुकान में छापामारी कर नकली जिंक बरामद की गयी है. तब से एक सवाल फिंजा में तैर रहा कि यह नकली खाद आखिरकार अमन फर्टिलाइजर को कहां से मुहैया कराया गया. पुलिस इस मामले की तहकीकात में संवेदनशीलता पूर्वक जुड़ी है. एक खाद दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अमन एक मोहरा है. नकली खाद का माफिया कोई और है. धरातलीय जांच हो तो चौंकाने वाली बात सामने आयेगा. प्रखंड के नगर पंचायत सिसौना, दभड़ा, सिमरिया, काकन, डूबा, मटियारी, महलगांव, भगवानपुर, चीरह, उदा, भंसिया , चकई, केसर्रा, दभड़ा , चैनपुर मसुरिया, हरदार के किसानों का कहना है कि उनके खेतों में आजकल उपज काफी घट गयी है. उन्हें लगता है कि कहीं वे नकली खाद जिंक कीटनाशक तो नहीं खरीद रहे हैं. अमन फर्टिलाइजर की दुकान से जब्त जेनट्रेक-700 जिंक को कंपनी के दीपक कुमार ने नकली होने का दावा किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि असली और नकली जेनट्रेक में क्या अंतर है. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि बरामद जिंक जांच के लिये एफएसएल में भेजा जायेगा. जोकीहाट थाना में दर्ज प्राथमिकी में यारा फर्टिलाइजर कंपनी के दीपक कुमार ने लिखा है कि जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में खुलेआम यारा कंपनी की नकली खाद बेचने की सूचना लुधियाना स्थित कार्यालय को जोकीहाट से ही मिली थी. उस सूचना के आधार पर जोकीहाट के कुछ खाद दुकानों में पुलिस के साथ छापामारी की गयी. कई दुकानदार भनक लगते ही दुकान बंद कर निकल गये. वहीं चरघरिया चौक स्थित एक व्यवसायी की दुकान में छापामारी में 13 पीस जेनट्रेक- 700 जिंक का लिक्विड बरामद किया गया है. मामला जो भी हो नकली जिंक बरामदगी से किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है