गैरकानूनी तरीके से सड़क जाम करने पर होगी कार्रवाई : एसपी
अशांति फैलाने पर होगी कार्रवाई
प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा जोकीहाट हाइस्कूल चौक, बाजार सहित चौक चौराहे से गुजरे डीएम व एसपी फोटो-9- जोकीहाट हाइस्कूल चौक पर विधि व्यवस्था की जानकारी लेते डीएम व अन्य. प्रतिनिधि, जोकीहाट सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान के बाद जोकीहाट में भी आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को हाइस्कूल चौक व हड़वा चौक पर हाईवे 327 ई जाम कर प्रदर्शन किया था. जाम के कारण यात्रियों व मालवाहक गाड़ियों को अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बिना अनुमति के हाइवे जाम की बात को लेकर प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की है. जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से सड़क जाम व अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ अररिया पुलिस प्रशासन सख्ती से निबटेगी. किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. प्रशासन हर पहलुओं पर नजर रख रही है. इससे पूर्व डीएम अनिल कुमार, एसपी अमित रंजन, एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, बीडीओ रणवीर कुमार, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा की उपस्थिति में विधि व्यवस्था की समीक्षा की. डीएम व एसपी सहित सभी पदाधिकारियों ने नगर पंचायत जोकीहाट स्थित हाइस्कूल चौक, बाजार पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वाले व सोशल मीडिया पर भडकाऊ संदेश डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. चौक-चौराहे पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही है. जोकीहाट में शुक्रवार को कहीं भी जाम व प्रदर्शन नही हुई. गुरुवार को जोकीहाट थाना में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक कर अमन चैन बनाने रखने का आग्रह किया. ————– जिम्मेदारी को समझना जरूरी: किमी फोटो:38-किमी आनंद. जोगबनी. अररिया में विगत चार-पांच दिनों से जारी आक्रोश प्रदर्शन को लेकर भाजपा नेता अभिनव आलोक उर्फ किमी आनंद ने कहा कि जब दायित्व मिले तो उसका निर्वहण भी सावधानी के साथ करना चाहिये. संयमित बोलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिले के लोग संयम बरतें, प्रशासन का साथ दें. अगर बयान से आपत्ति है तो प्रशासन खुद कार्रवाई करेगी. शांति व्यवस्था बनाये जाने की जरूरत है, जगह-जगह प्रदर्शन कर आसपी सौहार्द को बिगाड़ना नहीं चाहिए. हर चीज के लिए नियम व कानून बनाये गये हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की बातों से मैं सहमत हूं. सभी सौहार्द के साथ रहें, सनातन धर्म भी सर्व धर्म समभाव की बात कहती है. उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हवाले से भी सभी धर्म के लोग से संयमित रहने की अपील की बात कही है. किमी ने कहा कि अभी धनतेरस, काली पूजा, दीपावली व छठ महापर्व का समय है, हिंदू व मुस्लिम एक दूसरे के साथ सौहार्द दिखाते हुए पर्व मनाएं. —————- पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन होते ही सरगर्मी तेज परवाहा. पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बगुलाहा, बसैटी,बेलसरा, भोड़हा, विशनपुर, बिस्टोरिया, बौंसी, छतियौना, फरकिया, घघरी, गुणबंती, हांसा, खरहट, कोशकापुर उत्तर, कोशकापुर दक्षिण, कुपाड़ी, मझुआ पूरब, मझुआ पश्चिम, मोहनी, नंदनपुर, पचीरा, पहुंसरा, परिहारी कुल 23 पंचायतों में आगामी एक दिसंबर को पैक्स चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है. जिसको लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को होने की जानकारी रानीगंज बीडीओ रीतम कुमार चौहान ने दी है. बीडीओ ने बताया है कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के 23 पैक्स में आगामी एक दिसंबर को चौथे चरण में चुनाव होना है. चुनाव को लेकर 17, 18 व 19 नवंबर को नामांकन पर्चा दाखिल किया जायेगा. 20 व 21 नवंबर को नामांकन की समीक्षा की जायेगी. 23 नवंबर को नामांकन वापसी व अभ्यर्थियों के बीच चुनाव- चिह्न का आवंटन किया जायेगा. एक दिसंबर को मतदान होना है. मतगणना एक दिसंबर को हीं होनी की संभावना है या नहीं तो दो दिसंबर को मतगणना होगी. पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों पर चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है