अवैध उगाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

बैठक में उगाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 7:22 PM

-5-प्रतिनिधि, अररिया पीएम आवास योजना ग्रामीण में छुटे हुए लाभुक के नाम जोड़ने का काम चल रहा है. जिस व्यक्ति का नाम पहले किसी कारण से छूट गया है उसको जोड़ने के लिए आगामी 31 मार्च तक जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. लेकिन ऐसी भी शिकायत कई जगहों से मिल रही है कि नाम जोड़ने के नाम पर बिचौलिया व अन्य कई अन्य लोग नाम जोड़ने के नाम पर लाभुक से अवैध राशि वसूल रहे हैं.,बीडीओ अनुराधा ने कहा कि अगर ऐसा कोई कर रहे है तो वो सावधान हो जाये. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. ऐसे बिचौलिया को बख्शा नहीं जायेगा. बीडीओ अनुराधा ने कहा कि आवास योजना में नाम जोड़ने का अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित है. उन्होंने बताया कि नाम जोड़ने के लिए कोई राशि नहीं ली जाती है. अगर कोई बिचौलिया आपको बरगला कर अवैध राशि मांगता है तो सीधे आप प्रखंड व जिला में वैसे बिचौलिया के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. आप खुद में आवास के लिए बनाये गये एप पर खुद भी अपना नाम जोड़ सकते हैं. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली पर अंकुश लगाना है. साथ ही पारदर्शिता लाना है. ——– आवास योजना में पारदर्शिता जरुरी, बीडीओ ने दिये सख्त निर्देश -6- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बीडीओ ने निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को प्राथमिकता के साथ जोड़ा जाये. विशेष रूप से एससी-एसटी परिवारों को. उन्होंने सभी सर्वेयरों को पारदर्शिता बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत मिलने पर आवास सहायकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील की कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे तुरंत कंट्रोल रूम में संपर्क करें. ताकि हर पात्र लाभुक को उसका हक मिल सके. मौके पर आवास पर्यवेक्षक चंदन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रजनीश कुमार रंजन, ओमप्रकाश पंडित, निक्की रानी, रौशन भारती, विनोद पासवान, मुन्ना ऋषिदेव, कमरुल होदा, आबीदुर्रहमान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version