9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के नौ आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

ते वर्ष दो जुलाई को परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में आपसी रंजिश में मो मोईम (38) पिता मो शकुर की हत्या गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिस बाबत रानीगंज थाना में मृतक के पिता मो शकुर के फर्द पर कुल 11 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 274/23 दर्ज किया गया था. जिस मामले में वर्षों से फरार चल रहे 09 आरोपी के घर पुलिस ने मंगलवार की संध्या इश्तेहार चस्पाया है.

परवाहा (अररिया). बीते वर्ष दो जुलाई को परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में आपसी रंजिश में मो मोईम (38) पिता मो शकुर की हत्या गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिस बाबत रानीगंज थाना में मृतक के पिता मो शकुर के फर्द पर कुल 11 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 274/23 दर्ज किया गया था. जिस मामले में वर्षों से फरार चल रहे 09 आरोपी के घर पुलिस ने मंगलवार की संध्या इश्तेहार चस्पाया है. जिसमें परमानंदपुर पंचायत के मो. बासीक, मो.मैनुद्दीन, मो. आदिल, मो. साकिब, मो.सद्दाम,मो. चातू, मो.जमशेद, मो. रबूल , मो. इजरायल शामिल हैं. सभी आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. जिस कारण न्यायालय के निर्देश रानीगंज थाना के दारोगा नीतू कुमार सहित पुलिस बल ने मंगलवार को सभी आरोपी के घर ढ़ोल – नगाड़े बजाकर इश्तेहार चस्पाया है. मौके पर मौजूद दारोगा नीतू कुमार ने बताया कि यदि अविलंब सभी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जायेगी.

80 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

परवाहा. बौसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की संध्या थाना क्षेत्र के गुणबंती से 80.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि सोमवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि गुणबंती वार्ड संख्या नौ निवासी शराब कारोबारी सोनू कुमार पिता वामदेव सिंह अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर बसैटी वार्ड संख्या एक निवासी राजू सिंह पिता पृथ्वीचंद सिंह के खेत के पास शराब छिपाकर रखा हुआ है .सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंचकर अलग -अलग ब्रांड के विदेशी शराब को जब्त किया है. जब्त शराब में चार नीले रंग का गैलन से रॉयल स्टैग विस्कि 750 एमएल 19 बोतल, रॉयल स्टैज विस्की 275 एमएल का 22 बोतल, ब्लेंडर प्राइस 750एम एल का 17 बोतल, इंपीरियल ब्लू विस्की 750 एमल का 19 बोतल, बियर 500 एमल का 62 बोतल कुल 80.5 लीटर शराब बरामद किया गया है. बरामद अंग्रेजी शराब का जप्ती सूची बनाकर शराब कारोबारी गुणबंती वार्ड संख्या 9 निवासी सोनू कुमार, बसैटी बाजार निवासी दिलीप सम्राट उर्फ दिलीप साह व बसैटी वार्ड संख्या एक निवासी राजू सिंह के खिलाफ बौसी थाना कांड संख्या 158/24 दर्ज कर शराब कारोबारी के घर छापामारी की गई. तीनों शराब कारोबारी घर से फरार पाये गये. इधर, थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कारवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें