Loading election data...

फर्जी रसीद देकर अधिवक्ता के साथ ठगी

थाना में दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:16 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक बीमा एजेंट ने शहर के एक अधिवक्ता की पत्नी के नाम से एक बीमा कंपनी में बीमा करने के बाद उक्त बीमा एजेंट ने लगातार बीमा की निर्धारित प्रीमियम का राशि लेकर जाली रसीद देने व अधिवक्ता के साथ ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद बीमा ग्राहक ने थाना में आरोपित एजेंट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी पीड़ित अधिवक्ता किशोर कुमार दास पिता स्व सूर्यनारायण लाल दास ने थाना में दिये गये आवेदन में बताया है कि उन्होंने वर्ष 2011 में एलआइसी एजेंट नयन शर्मा उम्र 43 वर्ष पिता आनंदी शर्मा, रिफ्यूजी काॅलोनी वार्ड संख्या 11 मझुआ थाना फारबिसगंज निवासी के माध्यम से अपनी धर्मपत्नी सुमन कुमारी के नाम से क्रमशः दो एलआइसी पॉलिसी करवाया. एक वार्षिक प्रीमियम 12 हजार 10 रुपये का था व एक 50 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट था. आरोपित एजेंट प्रतिवर्ष किश्त की राशि लेता रहा. बदले में नकली रसीद उन्हें देता रहा. फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि के बदले भी उसने नकली रसीद उसे दिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ————————– दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर शिविर आयोजित फोटो-1- शिविर में दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले दिव्यांगों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए शहर के पुरानी पीएचसी में रविवार को एक दिवसीय विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित जांच शिविर में उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉ केएन सिंह, पूर्व डीएस डॉ मुन्ना कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में जांच के लिए पहुंचे दिव्यांगों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच उनके दिव्यांगता के प्रतिशत की जांच की. इस मौके पर शिविर में पहुंचे कुल 25 दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में बीइइ पंकज कुमार, कार्यालय इंचार्ज एजाज अहमद,प्रदीप कुमार सिंह सहित पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version