24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट लाइन का निर्माण हो जाने के बाद जोगबनी से चलेंगी कई ट्रेनें : जीएम

जीएम ने निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

जीएम ने जोगबनी स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण फोटो-3- निरीक्षण के दौरान जीएम, डीआरएम व अन्य. प्रतिनिधि, जोगबनी शुक्रवार को एनएफ रेलवे के जीएम चेतन श्रीवास्तव अपने स्पेशल ट्रेन से जोगबनी स्टेशन पहुंचे. जहां वे जोगबनी स्टेशन पर चल रहे विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया. अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में वे रनिंग रूम गये. जहां उन्होंने रनिंग स्टाफ के रहने की व्यवस्था को देखा. वहीं रेलवे यार्ड में बन रहे पिट लाइन व वाशिंग शेड, रेलवे स्टेशन, यार्ड, कोचिंग डिपो, क्रॉसओवर घुमावदार पुल, एलसी गेट्स, टीएसएस का भी उन्होंने निरीक्षण किया. वहीं जोगबनी से प्रस्थान के क्रम में पत्रकारों द्वारा यात्री ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां पिट लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके निर्माण हो जाने के बाद कई ट्रेनें जोगबनी स्टेशन से बनकर ही खुलेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि इसलिए वे रनिंग रूम देखने गये थे. क्योंकि ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद रनिंग स्टाफ के रहने के लिए अधिक से अधिक जगह की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं स्टेशन रोड के जर्जर हालत पर उनका ध्यानाकर्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया. वहीं स्टेशन से पश्चिम दिशा में रहने वाले टिकुलिया, हाजी मोहल्ला व खजुरबाड़ी को लोगों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद जोगबनी शहर के आधे से अधिक आबादी को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. क्योंकि इस ओर लोगों को रेलवे ट्रेक पार करने के लिए एक भी ओबी नहीं है. इस मौके पर कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीओएम अमित कुमार, एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह, स्टेशन प्रबंधक बिमल कुमार, वाणिज्य प्रवेक्षक गोरेलाल तिवारी, मुख्य टिकट निरीक्षक योगेश कुमार व सतीश कुमार सहित आरपीएफ के जवान व रेलकर्मी मौजूद थे. ————— फारबिसगंज स्टेशन की कमी को करें दूर: जीएम फोटो:-5- फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते जीएम व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव रेलवे के अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से फारबिसगंज पहुंच कर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन प्रबंधक व स्थानीय रेलवे के पदाधिकारियों ने जीएम को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित कैंटीन, टिकट बुकिंग काउंटर,कंट्रोल कक्ष, यात्री विश्राम कक्ष, फुट ओवर ब्रिज, प्लेट फार्म संख्या 02 व 03, 04 के अलावा रेलवे स्टेशन के पश्चिम भाग में बने टिकट बुकिंग काउंटर, पार्किंग स्थल के अलावा स्टेशन के मुख्य द्वारा पर बनाये गये मधुबनी पेंटिंग, रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से बाहर सामने में स्थित पूर्व रेलवे मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा की समाधि स्थल का निरीक्षण किया. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वारा पर लगाये गये लोहा के स्टैंड रेलिंग को देख कर जीएम ने मौजूद स्टेशन प्रबंधक से कहा कि आज के दौर में भी लोहा का ये रेलिंग क्यों लगाया गया. निरीक्षण के उपरांत जीएम ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि निरीक्षण करने का मुख्य उद्देश्य है कि कुछ चीजें मुख्यालय में बैठने से दूर दृष्टि से समझ में नहीं आती है. यहां आकर देखने व सीधा सुनने से बहुत सारी समस्याओं का पता चलता है. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. निरीक्षण के क्रम में जो कमी नजर आयी है. उस पर एक्शन लिया जायेगा. जीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विगत कुछ दिनों से बंद हुए जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का जल्द ही परिचालन शुरू होगा. सा थ ही फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड जल्द लगने और विगत कुछ महीने पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरा भी चालू होने की बातें कही. —————— सिविल सोसायटी, नागरिक संघर्ष समिति व जदयू शिष्टमंडल ने जीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो:-6- जीएम को ज्ञापन सौंपते. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव के शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचने पर सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा के नेतृत्व में सिविल सोसायटी,नागरिक संघर्ष समिति व जदयू का एक शिष्टमंडल जीएम से मिल कर उन्हें शॉल ओढ़ा कर स्वागत करते हुए रेल सेवाओं के विस्तार व यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा. सिविल सोसायटी ने जीएम को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि एनएफ रेलवे का कटिहार जोगबनी रेल खंड हमेशा से उपेक्षित रहा है. ज्ञापन में मांग किया गया है कि वर्तमान में इस रेल खंड पर 06 जोड़ी डेमू ट्रेन चल रही है. जिसमें कोचों की संख्या कम होने की वजह से व यात्रियों की भीड़ के कारण काफी परेशानी हो रही है. इसलिए इस रेल खंड पर मेमू रैक या कन्वेंशनल कोच की संख्या बढ़ाई जाये, फारबिसगंज शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सुभाष चौक स्थित केजे 65 पर एक उच्च स्तरीय चार दिशाओं की ओर जाने वाला आरओबी बनवाया जाय, जोगबनी में निर्माणाधीन वाशिंग पिट के कार्य मे तेजी लाया जाय, तकनीकी कारणों से तीन महीने के लिए निरस्त कर दी गयी जोगबनी – सिल्लीगुड़ी ट्रेन का परिचालन जोगबनी कटिहार के बीच शुरू किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं. शिष्टमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,वरिष्ठ संरक्षक बछराज राखेचा,सचिव राकेश रौशन,आजात शत्रु अग्रवाल, इं आयुष अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, सुधीर कुमार, नागरिक संघर्ष समिति के राहुल खान,जदयू के रमेश सिंह,पवन मिश्रा,मेराज हसन,सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली सहित अन्य शामिल थे. —————— जीएम ने आरपीएफ उमेश प्रसाद सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित फोटो-7- आरपीएफ प्रभारी को सम्मानित करते जीएम व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के निरीक्षण करने के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या 01 पर स्थित आरपीएफ कार्यालय में पहुंच कर आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें दस हजार रुपये नगद पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. आरपीएफ प्रभारी को ये सम्मान रेलवे संपत्ति व रेल यात्री की सुरक्षा व उत्कृष्ट कार्य के लिए जीएम ने प्रदान किया है. बताया जाता है कि आरपीएफ प्रभारी ने इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक रेलवे एक्ट के तहत कुल 83 मामले दर्ज किये हैं. जबकि विगत वर्ष 110 मामले दर्ज किये थे. रेलवे स्टेशन पर विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था के संधारण रेल संपत्ति व यात्री की सुरक्षा में बेहतर कार्य करने के किये उन्हें सम्मानित किया गया है. ——————— कटिहार से हर तीन घंटे पर जोगबनी के लिए हो एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फोटो:-4- जीएम से मुलाकात करते राजद नेता. प्रतिनिधि, फारबिसगंज कटिहार जोगबनी रेलखंड पर कटिहार से संध्या साढ़े छह बजे के बाद अहले सुबह चार बजे जोगबनी के लिए डीएमयू पैसेंजर ट्रेन है. रात्रि बेला में दो बजे कटिहार से एक ट्रेन का परिचालन पहले हुआ करता था. जिसे बंद कर दिया गया. इस ट्रेन को फिर से परिचालन की मांग राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने जीएम मालीगांव चैतन्य कुमार श्रीवास्तव से की. उन्होंने मांग की कटिहार से प्रत्येक 03 घंटे पर एक ट्रेन का परिचालन जोगबनी के लिए होना चाहिए. उन्होंने भारत नेपाल सीमा जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की परिचालन की मांग रखी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें