16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम के साथ मनायी अग्रसेन महाराज की जयंती

उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

महाराजा अग्रसेन थे महामानव, उन्होंने जो किया उसे नहीं भूल सकता भारत: अध्यक्ष फोटो:33-जुलूस में शामिन अग्र समाज की महिलाएं. प्रतिनिधि, फारबिसगंज महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज व कुलदेवी माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ अग्रवाल समाज के द्वारा किया गया. अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल व अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया की अगुवाई में पंडित नारायण शर्मा ने मंत्रोचार के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के स्वागत में जगह-जगह सामाजिक संस्थाओं में दिगंबर जैन समाज, जगदंबा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर ओम सोनी व सहयोगी बिनोद जलान, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में संपूर्ण टीम के द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद अग्र समाज के द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मंच पर अग्रवाल महसभा के संरक्षक निर्मल भूपाल, अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव पवन अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की सुमन जिंदल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नगर अध्यक्ष बच्छराज राखेचा, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गौरव जैन, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा, सचिव पूनम पांडिया, दिगंबर जैन समाज के बिनोद सरावगी, समता भवन के अध्यक्ष निर्मल सेठिया मौजूद थे. सभी ने महाराजा अग्रसेन के द्वारा किये गये कार्यों की तारीफ करते हुये उनके द्वारा सिखाये गये मार्गों पर चलने के लिये प्रेरित किया. मौके पर महेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुरेश राठी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद के अलावा महसभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बिनोद चौखानी, हरेंद्र फिटकिरिवाला, मोतिलाल गोलयान, महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, कमल भुपाल, शिवकुमार फिरकिरीवाला, विक्रम अग्रवाल, नवीन झुनझुनवाला, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, आलोक भूपाल, विजय बंसल, रमेश बंसल, पिंटू गोयल, संतोष चौखनी, हरीश गोयल, सुमित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की सचिव सुनिता गोयल, कोषाध्यक्ष सुनिता राजगड़िया, सरोज अग्रवाल, चित्रा मित्तल, अंकिता गोयल, सहित अन्य मौजूद थे. शोभायात्रा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का रूप धारण तनीश अग्रवाल एवं माता महालक्ष्मी के रूप में रोली अग्रवाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. अंत में कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आदर्श गोयल के द्वारा किया गया. —————————————– मारपीट में सात घायल पलासी. प्रखंड के विभिन्न गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में 10 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में बेलगच्छी गांव की रंजीत विश्वास, बिजली देवी, संजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, बासुदेव चौधरी, राहुल चौधरी, अरूण चौधरी, वीणा देवी व ककोडवा गांव की रूही शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. इस बात की जानकारी डॉ नंद किशोर ने देते हुये बताया कि उक्त सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं. ————– युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप पलासी. थाना क्षेत्र के पिपरा बिजवाड़ गांव की एक 17 वर्षीय युवती के साथ गांव के एक युवक द्वारा प्रेम प्रसंग के जाल में फांस कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश आया है. इस घटना के बाबत पीड़िता द्वारा पलासी थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो शाहील, मो राहील, मो पप्पू, मो हकीम व बीवी रवीना को नामजद आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि करीब 06 माह पूर्व से गांव का मो शाहिल ने प्रेम प्रसंग में फंसा कर मेरे घर अकेली पाकर आ जाया करता था और मेरे साथ छेड़छाड़ करता था. विरोध करने पर बोलता था कि बहुत जल्द तुमसे शादी कर लेंगे. इसी क्रम में 05 सितंबर को वह अपने घर से पश्चिम 06 बजे संध्या मवेशी लाने गयी थी. इस क्रम में युवक ने आकर हमसे बात चीत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसकी जानकारी परिजनों को दी. ————— तस्करी समेत मवेशी लदा पिकअप जब्त कुर्साकांटा. सोनामनी गोदाम थाना व एसएसबी 56 वीं बीओपी आमगाछी की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की संध्या भारत नेपाल सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र से तस्करी का मवेशी लदा पिक अप समेत तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल तरफ से पिकअप से मवेशी तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में एक पिकअप, पिकअप में लदा छह मवेशी जिसमें तीन गाय व तीन बछड़ा शामिल हैं को जब्त करते हुए तीनों तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बालेश्वर मंडल पिता स्व अधिक लाल यादव व नाथपुर निवासी महेश साह पिता दुखन साह व सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के चिकनी मेंहदीपुर निवासी बिनोद मंडल पिता स्व अगम लाल मंडल शामिल हैं. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. —– दरवाजे पर रखी बाइक चोरी कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या 08 में गत दिनों दरवाजे पर रखी बाइक की अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर ली. इस मामले में बाइक मालिक अमर कुमार झा पिता विष्णुदेव झा ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर प्रशासन से चोरी गई बाइक बीआर 38एई 9533 को बरामद करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें