नये साल को लेकर चारों तरफ रही चहल-पहल

बच्चों में दिखा खासा उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:53 PM

प्रतिनिधि, जोकीहाट

प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष को लेकर चहलपहल रही.लोग सुबह से ही अपने मित्रों, रिश्तेदारों को नव वर्ष की शुभकामनएं देने में लगे रहे. ह्वाटसएप, मोबाइल से एक दूसरे को याद कर बधाई दी. जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने जोकीहाट विधानसभा वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. वहीं मंदिरों व मस्जिदों में पूजा व नमाज को लेकर भी भीड़ जुटी रही. खासकर रामजानकी मंदिर जोकीहाट, शिव मंदिर जहानपुर, दभड़ा, बहारबाड़ी, महलगांव में भी नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ लगी रही. जामा मस्जिद नगर पंचायत जोकीहाट में भी नमाज में अधिक भीड़ रही. युवाओं में नये साल के स्वागत का अलग ही जोश था. देर रात से ही डीजे की धुन पर गीत संगीत से खुशी का इजहार किया. टोलियों में बंट कर युवाओं ने लजीज व्यंजन का स्वाद अलग अलग स्थलों पर जाकर चखा. कुछ लोग हिल स्टेशन जाकर नये साल की मौज मस्ती में डूबे रहे. वहीं बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा जोकीहाट बाजार में उपस्थिति कम रही. गांव में भी बच्चों ने खूब मस्ती की. ठंड को चुनौती देकर भी गांव में बहती नदी बकरा, कनकई, परमान नदियों के किनारे पिकनिक मनाने में जुटे रहे. इस अवसर पर जोकीहाट व महलगांव थाना पुलिस सुरक्षा को लेकर गश्त करती रही. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

———-

नये साल के आगमन पर युवाओं ने मनाया जश्न

4-प्रतिनिधि, भरगामा बुधवार सुबह नया साल को लेकर पिकनिक मनाने के लिए बच्चों के साथ-साथ युवाओं में उत्साह देखते ही बन रही थी. ग्रामीण इलाकों में नववर्ष के पहले दिन युवा व छोटे-छोटे बच्चों ने नववर्ष पर जश्न मनाया व एक दूसरे को इसकी बधाइयां दी. भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर, जयनगर, शंकरपुर, कुसमौल, महथावा,शेखपुरा,पैकपार, रामपुर आदि,खजुरी,चरैया आदि गांव में स्थित पोखर, मैदान ,खेतों पर पिकनिक मनाने को भीड़ लग रही थी.पिकनिक स्थल पर लोगों ने ईश्वर से आने वाले दिनों के बेहतरीन की कामना की. पिकनिक स्पॉट पर युवा वर्ग के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे पहुंचे व मुर्गा चावल, अंडा चावल, खीर पूरी पकवान बनाकर खूब आनंद उठाया. नववर्ष का आगमन होते ही भरगामा प्रखंड के सभी गांव में उत्सव का माहौल कायम हो गया. लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने सड़क पर रंगोली बनाकर खुशी का इजहार किया. यही नहीं कई जगहों पर बड़े-बड़े अक्षरों में हैप्पी न्यू ईयर 2025 लिखकर भी उल्लास दर्शाया गया. रात 12 बजे के बाद से पटाखे भी क्षेत्र में छूटने लगे थे. दूसरी तरफ बच्चों ने मिठाइयां बांटकर लोगों के साथ आशीर्वाद लेकर नया साल की बधाई दी. इस दौरान गांव के युवा वर्ग के द्वारा पार्टी दी गई. भरगामा प्रखंड के समाजसेवी बबलू कुमार रजक ने नववर्ष के अवसर पर पार्टी आयोजन किया जिसमें प्रखंड के सभी पत्रकार व कई बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए. आधुनिकता की दौर में लोगों ने सोशल मीडिया के फेसबुक व व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम से भी खूब धमाल मचाया. वहां भी बधाईयों का तांता लगा रहा. इससे अलग मंदिरों में भी दर्शन पूजन को लोगों की भीड़ उमड़ रही थी.कुल मिलाकर कहा जाए तो नव वर्ष पर लोगों ने भरपूर मजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version