स्वच्छ छवि के हैं भाकपा के सभी मंत्री, सांसद व विधायक

बैठक में लिये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:31 PM

अररिया आरएस में भाकपा का दूसरा जिला सम्मेलन आयोजित

13- प्रतिनिधि, अररिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर गत 01 दिसंबर की रैली व आम सभा संपन्न होने के बाद 02 दिसंबर की संध्या 05 बजे से अररिया आरएस में दूसरा जिला सम्मेलन रखा गया. इसमें बताया गया कि अररिया आरएस स्थित कालीका दत्त विवाह भवन परिसर में पार्टी का दूसरा जिला सम्मेलन कॉमरेड प्रमोद सिंह, सावो खातून, अनिता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में शुरू की गयी. इस सम्मेलन में पार्टी के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड अवधेश कुमार, बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामपरी देवी ने भाग लिया. इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी ने किया. उन्होंने पार्टी का इतिहास व कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देश में अकेले हमारी पार्टी है कि हमारे किसी भी मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक, सांसद पर किसी तरह का एक भी आरोप नहीं लगा है. आजादी की लड़ाई में व आजाद भारत में तमाम जनसंघर्षों का हमारी शहादत सांझा विरासत रही है. उन्होंने जिले में जनसमस्याओं को लेकर आम लोगों को गोलबंद कर जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन में पार्टी के जिला सचिव राम विनय राय ने विगत 03 वर्षों तक पार्टी के द्वारा किये गये कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मेलन में विजर शर्मा, चंद्रशेखर पासवान, दयानंद राय को प्रमाण समिति का गठन किया गया. जिला सचिव के द्वारा पेश कार्य प्रतिवेदन पर बहस चर्चा में 63 साथीयों ने भाग लिया व सर्वसम्मति से पास किया गया. सम्मेलन में नये जिला कमिटी के लिए 15 सदस्य, 03 स्थायी सदस्य, 05 आमंत्रित सदस्य का नाम प्रस्तावित जिला सचिव ने रखा. जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया.———

एसएसबी ने किया स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ

12- प्रतिनिधि, बथनाहा

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ किया गया. वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने अधिकारियों व जवानों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते हुए पखवारा का शुभारंभ किया. इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय के अलावा सभी बॉर्डर आउट पोस्टों में भी जवानों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत बथनाहा एसएसबी परिसर के सभी पारिवारिक आवास व कार्यालयों में साफ सफाई की गयी. कार्यक्रम के एसएसबी के सभी अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version