रजोखर में आज होगा ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन

जिसमें मुल्क के नामचीन शायर व शायरा भाग लेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:15 PM

तैयारी को लेकर आयोजन समिति ने की बैठक -2-प्रतिनिधि, अररिया अररिया प्रखंड के रजोखर बाजार में आज होगा सेमिनार व ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन जिसकी तैयारी को लेकर युवा शक्ति संगठन रजोखर के सदस्यों ने तैयारी को लेकर एक बैठक की. कार्यक्रम के संयोजक मोहताशिम अख्तर ने बताया कि रविवार की शाम से देर रात तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. पहले सत्र में चार बजे से सेमिनार का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसमें मुख्य रूप आओ बदले अपना कल विषय अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान, शिक्षा ,मीडिया, महिला सशक्तिकरण, हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी आदि विषय पर वक्ताओं द्वारा सेमिनार को संबोधित किया जायेगा. जबकि दूसरे सत्र में रात में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन होगा. जिसमें मुल्क के नामचीन शायर व शायरा भाग लेंगी. इसमें मुख्य रूप में तबरेज हाशमी व चांदनी शबनम शामिल हैं. युवा शक्ति संगठन जो इस कार्यक्रम के आयोजक है के सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हैं. सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. मौके पर रजोखर के तमाम युवा के अलावा कई मुखिया ,समिति सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे, इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक व अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों हस्तियों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया जायेगा. मालूम हो कि हर वर्ष युवा शक्ति संगठन ज्वलंत मुद्दों को लेकर सेमिनार और मुशायरा का आयोजन कर लोगों के बीच सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाती रहती है. ———- विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन -3-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर पश्चिम पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पैनल अधिवक्ता मो अफसर अली अंसारी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, विधवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी समुदाय के लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने से संबंधित जानकारी दी. साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्यों व कार्यान्वयन के बारे में भी जानकारी दी. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वर्षों पुराना मुकदमा को समझौता के आधार पर बिना एक रुपये खर्च किये केवल एक दिन में निष्पादित करा सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत से निष्पादित मामलों की अपील भी नहीं होती है. इसके अलावे शारीरिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं, बाल श्रमिक आदि से पीड़ित ब्यक्ति, बच्चे को कानूनी सहायता व मुआवजा से संबंधित भी जानकारी दी. इस माैके पर पीएलबी जयप्रकाश चौपाल, मुखिया कनीज फात्मा, सरपंच मुबारक हुसैन, दिलशाद आलम, मो साहजहां, आदिल अंसारी, जाहिद हुसैन, शाहिद आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version