शहर के शिवपुरी में क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी, आज होगी प्रार्थना सभा
शहर के शिवपुरी वार्ड 9 स्थित गिरजाघर में क्रिसमस की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
अररिया. शहर के शिवपुरी वार्ड 9 स्थित गिरजाघर में क्रिसमस की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गिरजाघर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्म को लेकर चरनी का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. आधी रात में बालक यीशु का अवतार हो गया. यीशु के जन्म को यादगार बनाने को लेकर मसीही समाज द्वारा रात्रि जागरण व बाइबल पाठ के साथ मिस्सा पूजा की तैयारी भी की गयी है. पास्टर सेम शनमुगम ने बताया कि प्रभु का आगमन मध्य रात्रि में हो गया. उनके स्वागत को लेकर आसमान से फरिश्ते धरती पर आयेंगें. इसी उपलक्ष्य में रात के 10 से 11 बजे तक बाइबल पाठ हुआ. 11 बजे से मिस्सा पूजा हुई. इसके बाद प्रभु यीशु का जन्म हुआ. इसी खुशी में मसीही समाज के लोग सारी रात प्रभु की आराधना में लगे रहें. बुधवार की सुबह 9 बजे प्रार्थना सभा के बाद लोग पर्व की खुशियां मनाएंगे. और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देंगे. पर्व को लेकर गिरजाघर को झालर व फूल से सजाया गया है. इधर चरनी में भेड़ बकरी, गड़ेरिया व चांद तारे का निर्माण कर उसको बेहतर ढ़ंग से सजाया गया है. क्रिसमस ट्री कर रहे आकर्षित बाजार में गिफ्ट व मनिहारा सहित अन्य दुकानों में इस समय केवल क्रिसमस आइटम ही दिखायी दे रहे हैं. दूर से ही बेल्स और टॉफियां टंगे हरे-हरे क्रिसमस ट्री, बड़े-बड़े स्टार, कैंडल आदि की खरीदारी मसीही समाज के लोग कर रहे हैं. मसीही समाज से जुड़े स्कूल, गिरजाघरों के लिए बड़ी-बड़ी क्रिसमस ट्री और स्टार की खरीदारी हो रही है. वहीं, घर सजाने के लिए लोग अपेक्षाकृत छोटे ट्री और स्टार ले रहे हैं। इसके अलावा सबसे फेवरेट टॉफी, कैंडल, तरह-तरह के गिफ्ट आइटम की खरीदारी भी खूब हो रही है. ———- श्रम विभाग के धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त अररिया. अररिया श्रम विभाग के धावा दल ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. श्रम विभाग की धावा दल ने बस स्टैंड चौक कुर्साकाटा स्थित जसिम गैरेज से एक व हत्ता चौक कुर्साकाटा स्थित टुराय ऑटो पार्ट्स सिटी सर्विस सेंटर से एक-एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. टीम द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में उक्त दुकान पर टीम के सदस्य पहुंचे, जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार कश्यप ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जायेगा. साथ हीं संचालक पर 20 हजार जुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद आगे भी जुर्माना का प्रावधान है. मुक्त कराये गये बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. वहां इन बच्चों की काउंसेलिंग की जायेगी. जिससे वे दोबारा से बाल श्रम करने से परहेज करें. धावा दल में जोकीहाट श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ फारबिसगंज श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार राय, अररिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर ज्योति के साथ बड़ी संख्या में जोकीहाट थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है