सिकटी. बरदाहा थाना जो वर्षो से सामुदायिक भवन में चल रहा है. विभागीय स्वीकृति के बाद बरदाहा थाना को अपना भवन मिलने जा रहा है. थाना के भवन का निर्माण 06 करोड़ से अधिक लागत से किया जा रहा है. संवेदक द्वारा थाना भवन के निर्माण स्थल पर योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है. जिसके कारण लोगों को निर्माण लागत कि प्राक्कलित राशि व तकनीकी पक्ष की जानकारी नहीं मिल रही है. इतना ही नही आस-पास के लोगों ने बताया कि थाना भवन के निर्माण में दो नंबर ईंट व घटिया बालू निर्माण के लिए गिराया गया था, इसका जब विरोध किया गया, तब जाकर संवेदक द्वारा एक नंबर इट व बालू गिरवाया गया. संवेदक द्वारा थाना के भवन निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया गया है, आम लोगों की जानकारी के लिए भवन निर्माण किस योजना के तहत हो रहा है व कितनी राशि से थाना भवन का निर्माण कार्य हो रहा इसका शिलापट्ट संवेदक द्वारा नहीं लगाया गया है. जिससे आस पास के लोगों में थाना भवन का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक के प्रति नाराजगी है. मालूम हो कि तत्कालीन एसपी अशोक कुमार सिंह ने बरदाहा थाना के निरीक्षण के दौरान बताया था कि बरदाहा थाना भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है. 06 करोड़ से अधिक की लागत से बरदाहा थाना भवन का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इस बाबत बरदाहा थाना भवन का निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य की माने तो उनका कहना है कि भवन निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक द्वारा आज तक उनसे संपर्क नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है