10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना में धांधली का आरोप लगा सड़क पर उतरे पैक्स उम्मीदवार व समर्थक

थाना में आवेदन देकर की पुनर्मतगणना की मांग

थाना में आवेदन देकर की पुनर्मतगणना की मांग 16-, प्रतिनिधि, जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में मतगणना के दौरान शाम को मतगणना अधिकारी व कर्मियों पर लोगों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. सिमरिया पैक्स के मतगणना के बाद निवर्तमान अध्यक्ष अब्दुल कैयूम को 1187 व निकटतम प्रतिद्वंद्वी इम्तियाज आलम को 1171 मत प्राप्त हुए. केवल 16 मतों के अंतर से अब्दुल कैयूम की जीत की घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी ने की. मतगणना से संतुष्ट नहीं होने की बात करते हुए निकटतम प्रतिद्वंद्वी इम्तियाज आलम ने रिकाउंटिंग की पदाधिकारियों से मांग की. निर्वाचन पदाधिकारी नजमुल हसन को आवेदन देकर पुनः गिनती की गुहार लगायी. लेकिन निर्वाची पदाधिकारी नजमुल हसन ने कहा कि एक दो मत नहीं 16 मतों का अंतराल है. इस स्थिति में रिकाउंटिंग नहीं हो सकता है. इसके बाद इम्तियाज समर्थक ने प्रखंड मुख्यालय में सड़क पर उतरकर प्रशासन का विरोध जताना शरू कर दिया साथ ही बवाल काटा. सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा आक्रोशित समर्थकों को समझाते हुए 16 वोट से हारे प्रत्याशी इम्तियाज आलम को कहा कि विधि व्यवस्था को खराब ना करें. चलिये आप की शिकायत एसडीओ साहब से करते हैं. बड़ी मुश्किल से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत किया गया. इम्तियाज ने थाना में लिखित आवेदन देकर मतगणना कर्मियों व अधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाकर इंसाफ की मांग की है. इम्तियाज समर्थकों को शांत करने में दर्जनों पुलिस अधिकारियों को जद्दोजहद करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि यदि इंसाफ जिला प्रशासन की ओर से नहीं मिला तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाऐंगे. ————- फारबिसगंज में पैक्स चुनाव 29 नवंबर को फोटो-17- काउंटर पर मत पेटी व मतदान सामग्री रिसीव कर प्रस्थान करते मतदान कर्मी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में फारबिसगंज प्रखंड के 20 पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए आगामी 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड पैक्स निर्वाचन कार्यालय ने अपनी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों को मतपेटी व मतदान सामग्री देने के लिए कई काउंटर बनाये गए थे. बनाये गये काउंटर से बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी में बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने मौजूदगी में मतदान कर्मियों के बीच मतपेटी व मतदान सामग्री के किट का वितरण करवाया. काउंटर से मतदान कर्मी मतपेटी व मतदान सामग्री रिसीव कर प्रस्थान कर गये. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को प्रखंड के 20 पैक्स में लगभग 85 मतदान केंद्रों पर होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान को ले कर लगभग 340 मतदान कर्मियों 28 पैट्रोलिंग पार्टी का प्रतिनियुक्ति किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर की गयी है. ————— मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण फोटो-18-सभा भवन में मतदान सामग्री को लेने पहुंचे मतदान कर्मी. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में मतदान को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि आगामी 29 नवंबर 2024 को प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत जिसमें कुआड़ी, कमलदाहा व सिकटिया शामिल है. हालांकि सिकटीया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का एक ही उम्मीदवार होने के कारण उसे निर्विरोध घोषित कर दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर दो पंचायतों में कुल 08 बूथ बनाया गया है. जिसमें कुआड़ी में तीन तो कमलदाहा में 05 बूथ बनाये गये हैं. बीडीओ ने बताया कि मतदान भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके को लेकर तैयारी की जा रही है. मतदान सामग्री वितरण में कार्तिक चंद ऋषिदेव, संतोष वर्मा, कृत्यानंद पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें