2-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर गत दिनों जिला परिषद कार्यालय में सामाजिक न्याय समिति के पदेन सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का बंद रहने, टीएचआर वितरण में अवैध वसूली को लेकर समिति से प्रस्ताव लेकर डीएम को आवेदन देकर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, केंद्र को जारी निर्देश का पालन करते सुचारू रूप से संचालित करने सहित पोषाहार वितरण में व्याप्त अनियमितता को अविलंब दूर करने की मांग की गयी है. जिला परिषद सदस्य सह सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष रूपम झा ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड का 45 आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में पूर्ण रूप से बंद पाया गया. डीएम से आश्वासन मिला है कि उक्त प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा. जिस भी केंद्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलेगी तो वैसे केंद्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में जब प्रभारी सीडीपीओ कुर्साकांटा श्वेता कुमारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सीडीपीओ फोन रिसीव करना भी शायद वाजिब नहीं समझा. मौके परजिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश पाठक, आईसीडीएस डीपीओ मंजुला व्यास सहित सभी प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद थे. ——— मारपीट में चार लोग घायल पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में ककोड़वा गांव की सिमी, अफसाना, दिघली गांव की शाइस्ता व मजलिसपुर गांव का सुमित कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——————— सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के करोड़ दिघली गांव के मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल व्यक्ति मुजफ्फर का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है