सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन

एक करोड़ 45 लाख की लागत से बन रहा रोड

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:07 PM

एक करोड़ 45 लाख की लागत से बन रही है मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अररिया. अररिया प्रखंड क्षेत्र के दियारी नहर के पास बने पीसीसी सड़क से कुसियारगांव पंचायत वार्ड संख्या चार को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य को संवेदक नियम को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रहे हैं. दरअसल ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत दो किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क की प्राक्कलित राशि 01 करोड़ 45 लाख है. लेकिन रुद्रा कंस्ट्रक्शन के संवेदक मनमानी ढंग से निर्माण कार्य करा रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जमकर आक्रोश-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहा है. कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के मुंशी जैसे-तैसे निर्माण कार्य करा रहे हैं. लेकिन संवेदक या विभाग के कोई भी अधिकारी सड़क की गुणवत्ता को देखने तक नहीं आये हैं. जिससे स्थानीय ग्रामीणों में संवेदक व ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों पर काफी आक्रोश है. ऐसे में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर सड़क 2 से 3 महीने में टूट जायेगा व संवेदक अपना भुगतान लेकर निकल जायेंगे. स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क में ना तो ढंग से अलकतरा दिया जा रहा है व ना ही गिट्टी दिया जा रहा है. रोलर से उसे ठीक ढंग से बैठाया भी नहीं जा रहा है. ऐसे में सड़क की कितनी लाइफ होगी यह तो देखने से ही पता चलता है. इतना हीं नहीं सड़क निर्माण के लिए जिस स्थान पर गिट्टी व अलकतरा मिलाया जा रहा है, वहां भी गिट्टी में काफी मात्रा में मिट्टी मिला हुआ है. प्रदर्शन करने वालों में विनोद यादव, रोशन कुमार, राहुल कुमार यादव, प्रभु कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, तेजनारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया के जेइ नंदन शर्मा ने बताया कि संवेदक को कार्यालय से कार्य अवधि बढ़वाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना पड़ेगा. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराये जाने पर उनके भुगतान को रोक दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version