जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी

खेलकूद है अपार संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:54 PM

क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 1-प्रतिनिधि, अररिया बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बेहतर पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है. ये बातें क्रिएटिव पब्लिक स्कूल अररिया के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल बच्चों के पारितोषिक पुरस्कार वितरण के मौके पर सोमवार को स्कूल के संस्थापक सह निदेशक हसन रेजा ने कही. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद का भी अवसर स्कूल में दिया जाना जरूरी है. क्योंकि खेलकूद में भी रोजगार की अपार संभावना है. आज केंद्र और बिहार सरकार वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी को सीधे तौर पर सरकारी नौकरी देती है. राज्य व राष्ट्रीय स्तर के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आते हैं. उन्हें सीधे नौकरी का अवसर सरकार प्रदान करती है. वार्षिक खेल कूद के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिल भगत शामिल हुए. जिनके हाथों बच्चों के पुरस्कृत किया गया. वहीं स्कूल द्वारा पिछले एक सप्ताह से खेलकूद का आयोजन किया जा रहा था. जिसने रेस,मैथ रेस ,सुई धागा रेस,रिंग रेस,स्पून रेस, आदि बच्चों व बच्चियों के लिए अलग आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक हसन रेजा ,तृपित झा ,गौरव झा,नासिर,रहुल इस्लाम,तबस्सुम,ज़किया,अतुफा,पी के चौधरी,अबू सालेह,सादिक आलम आदि मौजूद थे. ———————- मारपीट में तीन घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में नकटाखुर्द गांव का बसंती देवी, अभिनाश साह, फुलसारा गांव का नाजमीन निशा शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———- सड़क दुर्घटना में पांच घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में गोपाल नगर गांव का हीना परवीन,नूर जहां,जैतून, गडहरा गांव की जानकी देवी व हसनपुर गांव का रूपेश चौधरी शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version