अमन सिंह राजपूत कप 2024 सेशन पांच का शुभारंभ
एसडीओ ने किया मैच का उदघाटन
18-प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर से सटे भागकोहेलिया व मझुआ पंचायत के मध्य में स्थित ऐतिहासिक हवाई फील्ड में बुधवार से अमन सिंह राजपूत कप 2024 सेशन पांच टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अमन सिंह राजपूत के पिता मिथिलेश सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रशिक्षु बीडीओ संयम राज, बिमल सिंह, प्रकाश ग्रुप के निदेशक विजय प्रकाश, पाय वर्ल्ड स्कूल के निदेशक कार्तिक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रियाज अनवर, पूर्व नगर पार्षद रजनी सिंह, राज रतन सिंह,फूल कुमारी सहित अन्य अतिथियों ने फीता काट कर व बॉल फ़ेंकर,बैटिंग कर व खिलाड़ियों से परिचय कर विधिवत रूप से अमन सिंह राजपूत कप 2024 सेशन 05 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजक ने बताया कि ये टूर्नामेंट आगामी 29 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें कुल 16 टीम भाग ले रहा है. मौके पर मुख्य रूप से आयोजक भास्कर सिंह,विक्की सिंह,कुणाल सिंह,दौलत सिंह,राजा मंडल,प्रिंस चौधरी,सज्जन कुमार,सिप्पू कुमार मंडल,नेवल कुमार,मो सद्दाम,रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———– फारबिसगंज रेलवे स्टेशन में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन 19- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित वीआइपी प्रतीक्षालय के परिसर में बुधवार को सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजित सेमिनार में उपस्थित हुए एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के संरक्षाअधिकारी डीएसओ नरेंद्र मोहन, सेफ्टी काउंसेलर ट्रॉफिक अनिल कुमार ठाकुर, सेफ्टी काउंसेलर इं शंभु कुमार, सेफ्टी काउंसेलर इलेक्ट्रिकल बाल चंद साह ने रेलवे के विभिन्न विभाग के मौजूद कनीय पदाधिकारियों व रेल कर्मियों को ट्रेनों के संचालन में अपना व रेल यात्रियों रेल संपत्तियों के सुरक्षा का ध्यान रखने को लेकर आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिया. रेल कर्मियों को जानकारी दिया कि ठंड के मौसम में जब काफी फॉग हो तो किस प्रकार से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रेनों का सुरक्षित तरीके से परिचालन किया जाता है. सिंगल से ले कर ट्रेक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा को लेकर जानकारी दिये गये. सेफ्टी सेमिनार में मुख्य रूप से स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा,नवीन कुमार,एसएम कृष्णनंदन साह,टीआई संजय कुमार,पुवाइंट मैन ओमप्रकाश, जितेंद्र कुमार राय, सुपरवाइजर पीवे अमर सिंहा,अनित किशोर सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है