आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने मनाया नीलकंठ दिवस
जीवन दर्शन व शिक्षा पर प्रकाश डाला
-4- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 07 में गुरुवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ के बैनर तले नीलकंठ दिवस का आयोजन वरिष्ठ गृह साधक महेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में जागृति भवन में संपन्न हुआ. इस मौके पर आनंद मार्ग के संस्थापक ब्रह्मलीन प्रभात रंजन सरकार (आनंदमूर्ति) को याद किया. उनके जीवन दर्शन व शिक्षा पर प्रकाश डाला गया. वरिष्ठ गृह साधक ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सरकार के विचार व दर्शन ने न केवल उनके जीवन को नयी दिशा दी. बल्कि समाज को भी एक नयी राह दिखाई. ब्रह्मलीन आनंदमूर्ति के सामाजिक व आध्यात्मिक योगदान को याद करते हुए उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया. इस मौके पर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका मीरा प्रसाद, दिव्यमूर्ति संदीप, प्रदीप कुमार मंडल सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आनंद मूर्ति में अगाध श्रद्धा व्यक्त किया. नीलकंठ दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष श्री सरकार के प्रति कृतज्ञता व समर्पण भाव को अभिव्यक्त करने के लिए किया जाता है. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व आनंदमार्ग के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है