Loading election data...

पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की कार्यशाला आयोजित

योजनाओं का लाभ लेकर बढ़ा सकते हैं आमदनी

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:43 PM

फोटो-3-कार्यशाला में मौजूद मत्स्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को पशु व मत्स्य संसाधन विभाग मत्स्य प्रभाग की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला मत्स्य पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यशाला में मछुआरा संघ सदस्यों को तालाब निर्माण इनपुट सहित, बायोफ्लॉक सात टैंक, 25 टैंक व 50 टैंक वाला बायोफ्लॉक, पुराना तालाब जीर्णोद्धार प्रति हेक्टेयर 06 लाख, बोरिंग, पंपसेट, इरेटर, फीड मील मछली का चारा तैयार करना, जिंदा मछली बिक्री केंद्र का निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि सरकार संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर मत्स्य किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकता है. इसके साथ ही मछुआरा संघ सदस्यों से विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किया गया. मौके पर उप मत्स्य निदेशक शंभु कुमार राय, मत्स्य विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, मंटू कुमार यादव सहित मछुआरा संघ के प्रखंड मंत्री गयानंद मुखिया, अध्यक्ष किशनलाल मुखिया सहित संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे. ————————————- पैक्स चुनाव को लेकर बूथ का किया निरीक्षण फोटो-4-मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते पदाधिकारी. प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों में आगामी दिनों में होने वाली चुनाव को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुआड़ी पैक्स के मतदान केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी, सिकटिया पंचायत के मतदान केंद्र पैक्स गोदाम व कमलदाहा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. स्थिति दुरुस्त नहीं रहने को लेकर विकल्प के रूप में माध्यमिक विद्यालय कोल्हूआ बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखरी व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया है. जानकारी देते प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह ने बताया कि तीन पैक्सों में आगामी दिनों में होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही. बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पैक्स चुनाव से संबंधित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है. जिसमें रोशनी, रैंप, शौचालय के साथ मतदान केंद्रों में आवश्यक बिंदु का निरीक्षण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version