आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के 43 पदों पर बहाली शुरू, जानें आवेदन की तारिख…

अररिया : जिले के 43 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के रिक्त 14 व सहायिका के 33 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चयन प्रक्रिया के पांचवे चरण के लिये इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी आगामी 13 जुलाई तक इसके लिये आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन व ऑफ लाइन मोड में इसके लिये आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गयी थी. बाद में इसमें संसोधन करते हुए विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ा कर 13 जुलाई कर दिया है. आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने पर अभ्यर्थी बेहद खुश हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2020 7:42 AM

अररिया : जिले के 43 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के रिक्त 14 व सहायिका के 33 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चयन प्रक्रिया के पांचवे चरण के लिये इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी आगामी 13 जुलाई तक इसके लिये आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन व ऑफ लाइन मोड में इसके लिये आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित की गयी थी. बाद में इसमें संसोधन करते हुए विभाग ने अंतिम तिथि को बढ़ा कर 13 जुलाई कर दिया है. आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने पर अभ्यर्थी बेहद खुश हैं.

Also Read: लालू यादव ने दायर की जमानत याचिका, एसपी ने सुरक्षा में तैनात जवानों को दिया अलर्ट रहने का आदेश…
आइसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने बताया

आइसीडीएस डीपीओ सीमा रहमान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सेविका व सहायिका के रिक्त कुल 43 पदों के लिये फिलहाल आवेदन लिये जा रहे हैं. पारदर्शी तरीके से चयन की प्रक्रिया संपन्न कराने के प्रति उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से विभाग को अपना आवेदन सौंप सकते हैं.

जिम्मेदारी संबंधित परियोजना कार्यालय को सौंपी गयी

ऑफलाइन मोड में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विभागीय साइट पर अपलोड करने की जिम्मेदारी संबंधित परियोजना कार्यालय को सौंपी गयी है. जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए देश भर में लगाये गये लॉकडाउन के कारण चौथे चरण के चयन की प्रक्रिया को बंद कर देना पड़ा था. अब इसे पांचवें चरण में पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version