Loading election data...

भवानीपुर में बीस दिनों से बिजली नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:25 PM

लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर फूटा लोगों का आक्रोश, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन फोटो-22-आक्रोशितों को शांत कराते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, नरपतगंज बिजली विभाग द्वारा रोजाना मनमानी बिजली कटौती, बीस दिनों से बिजली गुल रहने व जर्जर तार की वजह से स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार अघोषित बिजली कटौती से लोग आक्रोशित हैं. हल्की सी हवा व बिजली कड़कने से नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा, भवानीपुर, घूरना व आसपास में बिजली गुल होना आम बात हो गयी है. इस बहाने विभाग घंटों बिजली आपूर्ति बाधित कर देती है. बिजली व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. जिसमें फोटो कॉपी, वेल्डिंग के दुकान, कंप्यूटर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, आटा चक्की मिल के अलावे अन्य छोटे व्यवसायी शामिल है. विभाग के इस रवैया के खिलाफ मंगलवार को फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा घूरना मुख्य मार्ग पर भवानीपुर के समीप दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में विभाग के खिलाफ नारे लगाये गये. जाम स्थल पर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआई अरुण सिंह, राजद नेता इब्राहिम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. इस बीच सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग का रवैया नहीं बदला तो हम संगठित रूप से वृहत आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर पूर्व में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग सहित स्थानीय स्थानीय विधायक, सांसद, ऊर्जा मंत्री को कई बार आवेदन दिया गया है. लेकिन नतीजा अब तक सिफर है. ग्रामीणों की समस्या यथावत बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version