टीकाकरण अभियान में 11 हजार 750 पशुओं को लगाया जायेगा टीका
पशुओं में फैल रही बीमारी
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत कुल 11 हजार 750 पशुओं को रोगरोधी टीका लगाया जायेगा. टीकाकरण अभियान का विधिवत उद्द्घाटन बुधवार को किया गया. इसे लेकर नरपतगंज पशु चिकित्सा केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ शगुफ्ता मंजूर ने टीका कर्मी को टीकाकरण के लिये क्षेत्र रवाना किया. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 हजार 750 पशुओं को अभियान के क्रम में टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य है. मिली जानकारी मुताबिक पशुओं को ब्रूसेलोसिस के विरुद्ध टीका लगाया जायेगा. जो पशुओं में बांझपन को दूर करने में मददगार होगा. जानकारी देते हुए पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ शगुफ्ता मंजूर ने बताया कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 11 हजार 750 पीस 4 से 8 माह के बीच के पाड़ी व बाछी को टीकाकृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य 29 जुलाई तक संचालित किया जायेगा. टीकाकरण कार्य में बसमतिया के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहिनी मनोहर ढोबले के अलावे डाटा ऑपरेटर अमरेंद्र कुमार ,सिंधु कुमार, संजय कुमार, बिंदी कुमार पासवान, रामाशीष राय, देवेंद्र मालाकार, आशीष राम, दयानंद राम, पंकज मंडल, संतोष कुमार पासवान, राजकुमार, शंकर कुमार मंडल सहित दर्जनों टीकाकर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है