नगर परिषद की बैठक में 258 करोड़ का वार्षिक बजट पारित

बैठक में लिये गये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 7:50 PM

बजट में शहर की सफाई, सौंदर्यीकरण संबंधी इंतजाम को प्रमुखता फोटो:-19-बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद, इओ व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सम्राट अशोक भवन में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व अररिया नप इओ चंद्र प्रकाश राज सहित सभी 29 वार्डों के नगर पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक की आरंभ में मुख्य पार्षद द्वारा सभी जनप्रतिनिधि व नप इओ के समक्ष बजट पेश किया गया. इस बैठक में नगर परिषद द्वारा 258 करोड़ 91 लाख 82 हजार 198 रुपये का बजट रखा गया है. शहर के विकास को समर्पित इस बजट को सभी पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित किया. बजट में मुख्य रूप से सड़क, नाला निर्माण, शहर की साफ-सफाई, दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) , शहर का सौंदर्यीकरण, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य को प्रमुखता से शामिल किया गया है. बैठक में 258.92 करोड़ के बजट में अनुमानित खर्च की राशि 221.96 करोड़ रुपये दिखाया गया है. बैठक में बजट को लेकर जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद ने बताया कि 2024-25 वित्तीय वर्ष के विभिन्न मद को लेकर कुल 258 करोड़ 91 लाख 82 हजार 198 रुपये का बजट पेश किया गया. इसे ध्वनिमत से पारित किया गया है. बजट के क्रियान्वयन को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहां से बजट की राशि पास होने के बाद निर्णयानुसार शहर में विकास व सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. बजट को लेकर नगर परिषद के नप इओ ने बताया कि 258.92 करोड़ के बजट पारित में 221.96 करोड़ रुपये का व्यय दिखाया गया है. साथ ही अंतरिम संसाधन के स्रोतों से राशि उपलब्धता के आधार पर बजट में उसका भी प्रावधान किया गया है. नगर परिषद के इन योजनाओं को लेकर राशि विमुक्तिकरण के बाद शहर में विकास कार्य को द्रुत गति से करने की बात कार्यपालक पदाधिकारी ने की. मौके पर 29 वार्ड के नगर पार्षद सहित पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे. ——————- बजट में संशोधित करते हुए कब्रिस्तान शब्द भी हो अंकित फोटो:-20- आबिद हुसैन अंसारी. अररिया. अररिया नप में आयोजित बजट बैठक में वार्ड संख्या 25 के नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने सद्भावना द्वार के नव निर्माण व वित्तीय बजट में जिस कालम में श्मशान व शवदाह गृह पर खर्च अंकित था. वहां पर संशोधित करते हुए कब्रिस्तान शब्द भी अंकित करने की मांग की है. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version