जिले के 30 केंद्रों पर फोकानिया व मौलवी की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ
पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न
अररिया में 19 व फारबिसगंज में11 परीक्षा केंद्र बनाये गये 1-प्रतिनिधि, अररिया बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के सौजन्य से फोकानिया व मौलवी की वार्षिक परीक्षा सोमवार से जिला के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो गयी है. इन दोनों परीक्षा के लिए कुल तीस परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें अररिया अनुमंडल मुख्यालय में कुल 19 केंद्र व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दोनों पाली में ली जा रही है. पहले दिन दोनों पाली में दिनीयात प्रथम व दूसरे पत्र की परीक्षा ली है. पहले दिन की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. शहर के मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया में पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा ली गयी. केंद्राधीक्षक सह मदरसा के हेड मौलवी मौलाना शाहिद आदिल ने बताया कि हमारे यहां लड़कियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां मौलवी की परीक्षा ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर कुल 396 छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पहले दिन कुल 388 छात्राएं उपस्थित हुई. जबकि आठ बच्चियां अनुपस्थित रहीं. जिले में फोकानिया के लिए 20 व मौलवी के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ये परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया. मालूम हो कि बिहार में कुल 68615 बच्चे फोकानिया परीक्षा दे रहे हैं. वहीं मौलवी में कुल 31069 बच्चे शामिल हो रहे हैं. इस प्रकार बिहार में कुल 99684 छात्र-छात्राएं फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में शामिल हो रहे है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी 30 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है