4- प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय चंडीपुर में शनिवार को आनंद उत्सव व वार्षिक पत्रिका अरुणिमा का विमोचन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ राजेश ठाकुर, बीइओ प्रतिमा कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, मुखिया प्रभु चंद विश्वास, एचएम रितेश कुमार यादव संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वार्षिक पत्रिका अरुणिमा का विमोचन किया गया. एचएम रितेश कुमार ने बताया कि इस से पूर्व वार्षिक पत्रिका अरुणिमा का विमोचन डीएम अनिल कुमार, डीइओ संजय कुमार, बीइओ प्रतिमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय में किया गया था. इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गान व भाषण, गुरु वंदना, कविता, बिहार गान के साथ बाल विवाह, प्रदूषण, शिक्षा में बढ़ोतरी से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया. इससे पूर्व सभी अतिथितियों को विद्यालय परिवार के द्वारा बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर मनीष कुमार पांडे, प्रमोद कुमार, रिया कुमारी, अमिताभ कुमार सक्सैना, गौरव कुमार, पूजा कुमारी, कुणाल कुमार राय, नजमुस शाकिब, किरण कुमारी, वनिता कुमारी, संतोष यादव, अनिता कुमारी, कादंबरी देवी आदि मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम का संचालन नरसिंहनाथ मंडल ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है