जेनिथ पब्लिक स्कूल की तीन दिवसीय सालाना खेलकूद कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जोगबनी रेलवे स्टेशन से चलकर लगभग डेढ़ किलोमीटर की मानव श्रंखला विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनाया गया
जोगबनी शुक्रवार को स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल की तीन दिवसीय अंतर स्कूल सालाना खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जोगबनी रेल परिसर से खेल मशाल को जलाकर प्रिंसिपल कविता खान व निदेशक खुर्शिद खान द्वारा किया गया. तत्पश्चात आस्था अर्पित व ग्रुप ने शानदार लीजियम पर एरोबिक कर लोगों का मनमोह लिया. जोगबनी रेलवे स्टेशन से चलकर लगभग डेढ़ किलोमीटर की मानव श्रंखला विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनाया गया व खेल मशाल एक दूसरे के हाथों से होते हुए जोगबनी उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंच कर खेल मशाल को स्थापित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. शुक्रवार को मुख्य रूप से 800 मीटर, 100 मीटर सभी वर्गों में कराया गया. नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी के बच्चों के लिए चॉकलेट रेस, फ्रॉग रेस, 50 मीटर की रेस में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण, सिल्वर व ब्रॉन्च मैडल प्राप्त किया. शनिवार के खेल मे जेवलिन , शॉट पुट , 200, 400, 100 X 4 , 200 X 4 रिले रेस , शेक रेस , जिक जैक , टनल रेस आदि कराया जायेगा. ——————————- मारपीट में एक महिला घायल प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के सोहागपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला राधा देवी की इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———————————— सड़क दुर्घटना में चार घायल प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग मार्ग पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये .सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में गोपाल नगर गांव का मतीन, अंसार, जावेद व बरहट गांव का नासिर शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. वहीं बरहट गांव के मो नासिर का स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिये अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है