अररिया : जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये चिह्नित 90 विद्यालयों में वर्ग नवम की पढ़ाई जल्द शुरू की जायेगी. ऐसे 48 विद्यालयों में उन्नयन बिहार योजना के तहत जरूरी सामग्री अधिष्ठापित किया जा चुका है. शेष 42 विद्यालयों में लॉकडाउन की वजह से सामग्री की खरीद नही हो पायी है. सोमवार को मासिक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने उक्त बातें कही. इस क्रम में उन्होंने कहा कि स्वीकृत 9126 के विरूद्ध 8860 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण संपन्न हो चुका है. वर्षा जल संचयन के लिये 147 माध्यमिक विद्यालयों को चिह्नित कर जरूरी राशि निर्गत की गयी है. इसमें 120 विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो चुका है. जिले की मासिक प्रगति पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये 106 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिले में दीन दयाल उपाध्याय योजना से आठ, आइपीडीएस योजना से तीन, नये विद्युत उपकेंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. इसमें अररिया आरएस, कालाबलूआ, रमई, ढोलबज्जा व बोची में उपकेंद्र स्थापित किये जा चुके हैं. अररिया के अलावा पलासी में नया पावर ग्रीड का निर्माण हो रहा है.
कृषि कार्य के लिये अब तक 3866 आवेदन के विरूद्ध 1724 किसानों के खेतों तक विद्युत संबंध उपलब्ध कराये जा चुके हैं. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र की उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 17 हजार 650 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही 3182 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण भुगतान किया गया है. जिले में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिये जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा सामानांतर सड़क निर्माण परियोजना के तहत जिले के 04 अंचलों के 64 मौजा में 455.96 एकड़ जमीन अर्जन प्रस्ताव के विरूद्ध 363.08 एकड़ जमीन का दखल-कब्जा पथ प्रमंडल अररिया को दे दिया गया है. डीएम ने कहा कि फिलहाल 102 किमी लंबी सड़क में 70 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है.