13- प्रतिनिधि, अररिया जिला अनुकंपा नियुक्ति समिति की बैठक में अनुशांसित स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादार के 38 आश्रितों काे जिला सामान्य प्रशाखा से नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 38 आश्रितों को जिला अनुकंपा नियुक्ति समिति की बैठक में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चौकीदार-दफादार को विभिन्न निर्देश देकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसको लेकर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को साधुवाद देते हुए चौकीदार-दफादार के प्रमंडलीय सचिव सह अररिया जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने उन्हें साधुवाद दिया है. साथ ही रामदेव पासवान व जिला के सभी चौकीदार-दफादार ने 38 आश्रितों को नियुक्ति पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारियों ने अनुकंपा आश्रितों के घर में चूल्हा जलाया है. वहीं खुशी जाहिर करने वालों में चौकीदार-दफादार संघ के जिला सचिव मांझी आंचल, अररिया अंचल के अध्यक्ष शिवनाथ पासवान, फारबिसगंज अंचल अध्यक्ष राजकुमार ततमा व पलासी संघ सहित अन्य भी शामिल हैं. ———— आज जागरूकता शिविर का होगा आयोजन भरगामा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा आज मंगलवार को भरगामा प्रखंड के रामपुर आदि पंचायत स्थित प्रखंड मुख्यालय में श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर लगाया जायेगा. इस शिविर में शामिल पंचायत के श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. शिविर स्थल पर ही श्रमिकों का ऑनलाइन कार्ड बनाया जायेगा. इस मौके पर पंचायत की मुखिया श्वेता देवी के अलावा सभी वार्ड सदस्य, उप मुखिया, बीडीओ शशिभूषण सुमन सहित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रमिकों को विस्तार से योजना की जानकारी भी देंगे. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि श्रमिक आम तौर पर दो तरह के हैं. एक सामान्य श्रमिक व दूसरा निबंधित श्रमिक. उन्होंने कहा कि जो श्रमिक विभाग के बीओसीडब्लू पोर्टल से निबंधित होते हैं. वैसे मजदूरों को सरकार सामान्य मौत पर दो लाख व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपये उनके परिजन को देती है. जो सामान्य श्रमिक हैं. उन्हें भी इस योजना का लाभ सरकार देती है. बगैर निबंधित मजदूर को सामान्य मृत्यु पर पचास हजार व दुर्घटना मृत्यु पर दो लाख रुपये श्रम संसाधन विभाग देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है