20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों को ओपीडी में उत्कृष्ट सेवा के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने भेजा प्रशंसा पत्र

मरीजों काे बेहतर सेवा देना डाॅक्टरों का धर्म

अगस्त माह में डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ अनामिका ने किया सर्वाधिक रोगियों का इलाज

फोटो-16-डॉ राजेंद्र प्रसाद. फोटो-17- डॉ अनामिका माला. प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल में कार्यरत दो प्रमुख चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ अनामिका माला को हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रशंसा पत्र भेजा गया है. दोनों चिकित्सकों को यह सम्मान बीते अगस्त माह में पूरे राज्य में सर्वाधिक बाह्य मरीजों को अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए भेजा गया है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में कार्यरत दोनों चिकित्सकों ने न केवल अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का निवर्हन किया है. बल्कि मरीजों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व समर्पण से लोगों को दिल भी जीता है.

चिकित्सकों के सेवा व समर्पण भाव को सराहा

सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ अनामिका माला को भेजे गये प्रशंसा पत्र में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जरूरतमंद मरीजों की सेवा के प्रति उनके सेवा व समर्पण भाव के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई दी है. कहा है कि इस उत्कृष्ट कार्य से ओपीडी में आने वाले मरीजों को समय पर जरूरी चिकित्सा सेवाओं का लाभ उपलब्ध हुआ है. उनके कौशल व कमर्ठता से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं. आगे भी इसी तरह की उत्कृष्ट सेवाओं से लोगों को लाभान्वित करने की उम्मीद स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों चिकित्सकों को भेजे गये प्रशंसा पत्र में जाहिर की है.

हर मरीज को सर्वोत्तम सेवा देने का प्रयास

बीते कई वर्षों से सदर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्राप्त प्रशंसा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए ये बेहद गर्व का क्षण है. मुश्किल व चुनौतीपूर्ण समय में भी मैंने हमेशा हर मरीज को सर्वोत्तम उपचार सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है.

मरीजों को बेहतर सेवा देना मेरे लिए महत्वपूर्ण

सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ अनामिका माला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते उन्होंने हमेशा हर एक मरीज को उचित व संवेदनशील चिकित्सकीय देखभाल सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने मेरे प्रयासों की सराहना की है. जो मेरे लिए गर्व की बात है. डॉ अनामिका ने कहा कि महिला व बच्चों के स्वास्थ्य पर उनका हमेशा विशेष ध्यान रहा है.

चिकित्सकों की उपलब्धि से स्वास्थ्य महकमा गौरवान्वित

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ अनामिका माला जैसे समर्पित चिकित्सकों पर जिला स्वास्थ्य विभाग को गर्व है. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में दोनों चिकित्सकों का योगदान अनमोल है. दोनों चिकित्सकों ने अस्पताल की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ-साथ चिकित्सकीय पेशा को भी नयी ऊंचाई दी है. अपनी सेवा व समर्पण भाव से उन्होंने पूरे स्वास्थ्य महकमा के साथ-साथ आम लोगों के दिल जीतने का काम किया है. इसके लिए दोनों चिकित्सक बधाई के पात्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें