तीन आरसीसी पुल की मिली स्वीकृति: विधायक

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:06 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

सिकटी विधानसभा क्षेत्र अलग अलग हिस्सों में जल्द तीन आरसीसी पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा. पुल निर्माण को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. जानकारी देते विधायक सह भाजपा के मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल ने बताया कि विधानसभा के कुर्साकांटा पंचायत के आरडब्ल्यूडी सड़क से 18 मील से तीरा जाने वाली सड़क पर बकरा नदी में एक सौ मीटर का आरसीसी पुल तो पलासी प्रखंड के पीपरा बीजवार स्थित नुना नदी में एक सौ मीटर का आरसीसी पुल वहीं सिकटी प्रखंड के बरमसिया हाई स्कूल जाने वाली सड़क पर दो जगहों पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की स्वीकृति को लेकर विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. विधायक जिला प्रतिनिधि संजीत सिंह ने बताया कि स्वीकृति प्राप्त आरसीसी पुल का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा.

———–

बथनाहा से युवक लापता

23- प्रतिनिधि, बथनाहा

बथनाहा से एक नेपाली युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. युवक 14 दिन पहले बथनाहा में मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिये बिराटनगर अपने घर से निकला था. युवक की माता निर्मला धिमाल अपने पति के साथ रविवार को बथनाहा चौक खोजबीन को लेकर पहुंची. जानकारी के अनुसार नेपाल के मोरंग जिले के बिराटनगर वार्ड संख्या-5 निवासी निर्मला धिमाल ने बताया कि उसका बेटा नीराजन धिमाल उम्र-25 पिता-श्याम कुमार धिमाल बिराटनगर से जोगबनी होते हुए बथनाहा की तरफ मोबाईल की रिपेयरिंग करवाने के लिए निकला था. लेकिन वापस अपने घर नही पहुंचा. उसके बाद परिजनों द्वारा कई बार फोन करने की कोशिश की गयी तो उसका फोन बंद बताता रहा है. वहीं युवक की मां सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न गांव जाकर अपने बेटे का लगातार खोज कर रही है. बताया कि युवक बिराटनगर बैरगाछी स्थित निहारिका कॉलेज में बीबीएस का छात्र है. वहीं युवक के माता पिता ने नेपाल के विराटनगर जिला प्रशासन को आवेदक देकर युवक को खोजबीन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version