बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन अररिया कॉलेज रहा चैंपियन

मैच देखने उमड़ी लोगों की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:29 PM

फोटो:-10-कार्यक्रम में मौजूद कुल सचिव, प्रधानाचार्य, विजेता टीम व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया विवि से संबद्ध कॉलेजों का अररिया महाविद्यालय में 30 अगस्त से 02 सितंबर तक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें सोमवार को अंतिम दिन बालक-बालिका एकल, डबल व मिश्रित वर्ग के खिलाड़ियों के फाइनल मैच का आयोजन अररिया कॉलेज के स्टेडियम में किया गया. एकल महिला का किताब शमीमा खातून अररिया कॉलेज, डबल महिला का किताब आंचल व समीम अररिया कॉलेज व मिक्स डबल का किताब अररिया कॉलेज की खिलाड़ी आंचल कुमारी व सागर कुमार शर्मा ने जीता. वहीं पुरुष वर्ग में एकल किताब किशन कुमार एसएनएसवाइ कॉलेज रामबाग पूर्णिया ने जीता. बताया गया कि डबल पुरुष का किताब पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के सनीफ रेजा व आयुष कुमार द्वारा जीत हासिल की गई. वहीं फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह व खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पीयू के कुलसचिव प्रो डॉ अनंत गुप्ता उपस्थित रहे. साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर पीयू के सिंडिकेट सदस्य एमपी सिंह व अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक मौजूद थे. पीयू के कुलसचिव ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया कॉलेज में यह प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय रहा. अररिया कॉलेज को खेल के प्रति जिस प्रकार का भी सहयोग चाहिए. वह विश्वविद्यालय द्वारा दिया जायेगा व पूरी कोशिश रहेगी कि अररिया कॉलेज में किसी भी तरह के खेल में कोई कमी ना आये. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा का अहम योगदान रहा. अंपायर व रेफरी सहित शारीरिक शिक्षक रूपेश राज, बैडमिंटन कोच रितिक राज व मो कैफ सहित अन्य वरीय खिलाड़ी मौजूद थे. मौके पर डॉ अमरेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ तंजील अतहर, प्रतियोगिता आयोजन में सहयोगी के रूप में कन्हैया मिश्रा, संतोष कुमार, दिवाकर कुमार, विकास कुमार सिंह, विकास कुमार व दर्जनों खेलप्रेमी युवा वर्ग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version