18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया गलगलिया रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर: विधायक

लोगों का सपना होगा पूरा

41- कुर्साकांटा.अररिया-गलगलिया रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर है. रेलवे की यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल ने बताया कि रेल लाइन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो रहा है. सीमांचल के लोगों का रेलवे का सपना शीघ्र ही पूरी होने वाला है. जब रेल अररिया से कुर्साकांटा, सिकटी, कलियागंज के रास्ते गलगलिया तक दौड़ेगी. रेल परिचालन शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र के रोजी रोजगार के साथ व्यवसाय में सुविधा मिलेगी. रेल लाइन निर्माण कार्य प्रगति पर होने को लेकर विधायक ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है.

————

जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जर्जर

42- प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पचकौडी चौक तक जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी है. इसी मार्ग में पलासी डेहटी के बीच चिड़ियारी के समीप बनने वाली आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य दो वर्ष पूर्व संवेदक द्वारा शुरू किया गया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है, वहीं संवेदक द्वारा आवागमन के लिए बनाया गया डायवर्सन भी बारिश में ध्वस्त हो गया था. जिसकी मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. जर्जर डायवर्सन पर प्रत्येक दिन छोटी-मोटी सड़क दुघर्टना होना आम बात है. वहीं उक्त सड़क मार्ग का विभाग द्वारा रिपेयरिंग कार्य भी महज खानापूर्ति की गयी है. वर्तमान में सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को वाहनों से आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कुर्साकांटा व अररिया प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. इस जर्जर सड़क व पलासी चिडियारी के समीप अर्धनिर्मित पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग आमजनों ने जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें