11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहित्य के क्षेत्र में अररिया की है अपनी पहचान : प्रो कादरी

पुस्तक का हुआ विमोचन

फोटो-8-किताब का विमोचन करते अतिथि. प्रतिनिधि, अररिया अररिया के जाने माने इल्मी शख्सियत व इस्लामिक स्कॉलर मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया के प्रिंसिपल मौलाना शाहिद आदिल कासमी द्वारा लिखी गयी दो उर्दू किताब का विमोचन समारोह गुरुवार को एक होटल में धूमधाम से किया. महान साहित्यकार रेणु व ईसा फरताब की सरजमीं के सपूत मौलाना शाहिद आदिल द्वारा लिखी गयी पुस्तक गश्त बर गश्त व बामोदर किताब का विमोचन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इमारतें शरिया के नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी, प्रो सबदर इमाम कादरी व बिहार उर्दू एकेडमी के पूर्व सचिव मुश्ताक अहमद नूरी, आरिफ इकबाल के अलावा पूर्णिया-किशनगंज व पटना के दर्जनों साहित्यकार व लेखक शामिल हुए. मौके पर अतिथियों के हाथों दोनों किताब का विमोचन किया गया. साहित्यकार व कहानीकार मौलाना शाहिद आदिल द्वारा लिखी है दोनों किताब उर्दू में है. इनके दोनों किताब की अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि मौलाना शाहिद आदिल सीमांचल के एक होनहार व उभरते हुए साहित्यकार के रूप में अपनी बेहतर पहचान बनाई है. इससे पहले भी मौलाना शाहिद द्वारा तीन और किताब लिखी जा चुकी है. इस मौके मौलाना वाहिद रहमानी, रजी अहमद तन्हा ,रफी हैदर अंजुम ,रहबान अली राकेश ,जसीम उद्दीन, मुफ्ती इनामुल बारी, मुफ्ती हुमायूं, पूर्व सांसद सरफराज आलम, विधायक शाहनवाज आलम, अरशद अनवर अलिफ,जेड ए मुजाहिद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें