कुर्साकांटा (अररिया). कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहुंसी के वार्ड संख्या 09 निवासी मजदूर की मौत गोंडा ट्रेन हादसे में हो गयी. वह पंजाब से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत सरोज कुमार सिंह (20 वर्ष), पिता रघुनंदन सिंह पहुंसी वार्ड संख्या 09 निवासी लगभग दो माह पूर्व धान की रोपनी करने पंजाब गया था. वहां के स्थानीय प्रशासन के जरिये परिजनों को सूचना मिली. पहले कहा गया कि ट्रेन की चपेट में आकर जान गयी है, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन हादसे में उसकी मौत हुई है. मृतक चार भाई में सबसे बड़ा था. दो साल पूर्व शादी हुई थी. मृतक के कंधे पर ही छोटे-छोटे भाई व बूढ़े मां-बाप की भरण पोषण की जिम्मेदारी भी थी. युवक की मौत परिजनों के लिए किसी सुनामी से कम नहीं है. जानकारी देते पूर्व मुखिया अनंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन कहा है कि परिजनों को अविलंब घटना स्थल पर भेजें, तब ही कागजी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इधर बूढ़े मां-बाप सहित छोटे-छोटे भाई व पत्नी की हृदय विदारक रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है