प्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम की पोल खुल गई है. शहर के हटिया रोड में फैले कचरे व गंदगी के बीच दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन हजारों लोगों व श्रद्धालुओं के बीच कराया गया. मौजूद श्रद्धालुओं ने पूजा के दिनों में चांदनी चौक से हटिया जानेवाली सड़कों पर फैले कचरे के कारण अररिया नगर परिषद की काफी आलोचना की है. वहीं मौजूद विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू होने से पूर्व अररिया नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें मौजूद मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अररिया नप के जनप्रतिनिधियों समक्ष अधिकारी-पदाधिकारी को शहर की साफ-सफाई सहित प्रतिमा विसर्जन के दौरान रास्ते में साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया गया था. साथ ही सभी पूजा स्थल का निरीक्षण करने के दौरान भी अररिया नप से आए अधिकारियों को एसडीओ अनिकेत कुमार द्वारा भी स्वच्छता को लेकर विशेष तौर से कहा गया था. लेकिन सड़कों पर फैले कचरे ने अररिया नप की साफ सफाई की व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी है. जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा हुआ देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है