छह लाख की क्षति की आशंका
प्रतिनिधि, भरगामाप्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत स्थित जेबीसी 87 आरडी नहर किनारे मंगलवार रात एक बजे तैयारी के लिए रखी धान की फसल में आग लग गयी. इसमें चुल्हाई शर्मा, भूपेन साह, सिकमलाल शर्मा, ललन साह, संजय शर्मा, संतोष शर्मा, कुंदन शर्मा, महेंद्र शर्मा, रंजीत शर्मा की पूरी फसल जल गयी. हवा के झोके से कुछ हीं पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस बीच स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे व इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन के लोग घटना स्थल पर नहीं पहुंचे व ना ही दमकल वाहन पहुंचा. बताया गया अगर समय रहते अग्निशमन की टीम पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान होने से बच जाता. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया. घरेलू संसाधनों के द्वारा आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया. लेकिन आग विकराल रूप ले चुका था. इस कारण सारा धान की पूरी फसल जल गयी. बताया गया अगलगी की घटना से लगभग छह लाख की धान का फसल बर्बाद हुई है. पीड़ित किसानों ने भरगामा थानाध्यक्ष सहित अंचलाधिकारी भरगामा को लिखित आवेदन दिया है. वहीं स्थानीय ग्रामीण व मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, समाजसेवी रामानंद यादव, शेखर यादव, पूर्व मुखिया जयकृष्ण साह व अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
अगलगी पीड़ितों के बीच विधायक ने किया चेक का वितरण
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के जागीर इटाही में गत दिनों हुई अगलगी के पीड़ितों के बीच मंगलवार को मुआवजा राशि के चेक का वितरण किया गया. विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल ने बताया कि गत दिनों लगी आग ने देखते ही देखते दर्जनों परिवार का घर समेत अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सबकुछ जला दिया था. इसे लेकर सीओ कुर्साकांटा की मौजूदगी में अगलगी पीड़ित 09 परिवार को मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया. सीओ ने बताया कि जागीर इटाही में अगलगी मामले में राजस्व कर्मचारी की स्थलीय रिपोर्ट के आधार पर 09 अगलगी पीड़ित परिवारों को चेक दिया गया है. मौके पर मुखिया मंचित दास, भाजपा नेता प्रदीप यादव, राजद नेता बिपिन यादव, पूर्व समिति सदस्य राकेश यादव, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, सीआई कमरूल हौदा, मनोज यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है