जिप की विशेष बैठक में 360 योजनाएं सर्वसम्मति से पारित

15 वीं वित्त राज्य योजना 2021 से लेकर 2024 तक की प्रस्तावित योजनाओं को किया पारित

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 11:01 PM
an image

अररिया. जिला परिषद की विशेष बैठक बुधवार को जिप अध्यक्ष के कार्यालय सभागार में हुई. इसकी अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू ने की. बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी रोज़ी कुमारी मौजूद थी. विशेष बैठक में मुख्य रूप से 15वीं वित्त राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक की अनुपूरक योजना अंतर्गत कुल 360 योजनाओं का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके अलावा अंचलाधिकारी के विलंब से एनओसी देने से हो रही परेशानी से जिप सदस्यों ने अध्यक्ष व डीडीसी को अवगत कराया. इसको लेकर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सदस्यों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में सदस्यों ने जिला परिषद के कार्यों में पंचायत के हस्तक्षेप पर अपना आक्रोश प्रकट किया. इसपर जिप अध्यक्ष व डीडीसी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सभी समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा. जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम ने सदस्यों से विकास कार्यों में तेजी लाने व पारदर्शिता का भी ख्याल रखने को कहा. बैठक में जिप की भूमि पर तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण की जानकारी भी अध्यक्ष को दी गयी. कहा गया कि अगर समय रहते इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हो जाएगा. बैठक प्रारंभ होने से पहले पूर्व जिप सदस्य लक्ष्मी प्रसाद सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जय-जय राम, उप मुख्य जिला पार्षद चांदनी देवी, किरण कुमारी, मंजुला देवी, इश्तियाक आलम, वाज उद्दीन, परवेज़ अंजुम, आकाश राज, डेजी देवी, कलवी देवी, मंजुला देवी, सीता देवी, उषा देवी, हलचल अली, फैसल जावेद, मुजाहिद आलम, नुमान आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version