60 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:12 PM
an image

प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 60 किलो गांजा जब्त कर थाना लाया. बुधवार को मानिकपुर बॉर्डर के समीप हुई इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. जब्त गांजा को थाना लाया गया. मालूम हो कि बुधवार को गांजा तस्कर नेपाल से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच फुलकाहा एसएसबी कैंप के बीओपी प्रभारी हरवंश लाल व फुलकाहा थाना पुलिस ने मानिकपुर बॉर्डर के समीप 60 किलो गांजा जब्त कर लिया. तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि 60 किलो गांजा जब्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही तस्कर की पहचान कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version