21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन व खाद्य विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम को लिखा पत्र

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर हुई बैठक में नहीं हुए शामिल

अररिया. आगामी 14 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर 03 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें खनन विभाग व खाद्य विभाग के पदाधिकारी के नहीं रहने को अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने जिला पदाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को अपने पत्रांक 2141 के माध्यम से अवगत कराया है कि खनन विभाग व खाद्य विभाग के पदाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत नहीं की, जो राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है. मालूम हो कि जिला जज गुंजन पांडेय के निर्देश पर ही विगत तीन दिसंबर को अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के प्रकोष्ठ में नगर परिषद अररिया, खनन विभाग व खाद्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में नगर परिषद अररिया के ईओ चंद्रराज प्रकाश ही उपस्थित हुए और अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निबटारे की बात कही. इस महत्वपूर्ण बैठक में सूचना के बाद भी खनन विभाग व खाद्य विभाग के पदाधिकारी ने शिरकत नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें