13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युग परिवर्तन के संकल्प से वातावरण रहा गुंजायमान

गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट के प्रथम वार्षिकोत्सव को लेकर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

पलासी. प्रखंड अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ सोहंदर हाट के प्रथम वार्षिकोत्सव के मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये. वार्षिकोत्सव सह गायत्री महायज्ञ व प्रखर प्रज्ञा-सजल श्रद्धा अनावरण समारोह में 24 जोड़े प्रधान यजमानों के साथ सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में भाग लिया. इस दौरान पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति, तपोनिष्ट, युगॠषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में युग परिवर्तन के संकल्प से वातावरण गुंजायमान होता रहा.

धर्म का पालन करने का अर्थ है अपने कर्तव्य का पालन करना

संध्या कालीन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में बुधवार को मुख्य वक्ता श्री मायाकांत ने प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि गुरुदेव की वाणी है कि 21वीं सदी उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा कर रही है. युग परिवर्तन होकर रहेगा व मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण ईश्वर की योजना है. बस हमें केवल प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि धर्म का पालन करने का अर्थ है अपने कर्तव्य का पालन करना. ब्रह्मांड की सृजनात्मक शक्ति केवल गायत्री है. बिना गायत्री के जीवन संभव नहीं व यज्ञ बिना कोई भी जीवन साधना संभव नहीं. यज्ञीय कर्मकांड रुबी बहन द्वारा संपन्न कराया गया. वहीं अनीस ने अपने युग संगीत गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तो गिरजानंद ने भी अपने तबला वादन से शमा बांध दिया. बुधवार की सुबह 07 बजे से विशेष देव पूजन, सर्वतोभद्रमंडल पूजन, प्रखर प्रज्ञा- सजल श्रद्धा का अनावरण रविंद्र कुमार व रोहित कुमार द्वारा संपन्न कराया गया. सुबह 10 बजे से आयोजित 09 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने शांतिकुंज हरिद्वार में 85 प्रकार की जड़ी बूटी से निर्मित हवन सामग्री से आहुति प्रदान की. सच्चिदानंद तिवारी द्वारा यज्ञ के साथ विभिन्न संस्कार क्रम में 11 यज्ञोपवीत संस्कार, 05 मुंडन, 04 पुंसवन, 04 नामकरण, 24 विद्यारंभ व 25 दीक्षा संस्कार संपन्न कराया गया. वहीं संध्या कालीन संगीत प्रवचन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर महायज्ञ में पूर्णाहुति हुई.

कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा संपन्न कराया गया. इसमें धर्मनाथ झा, धनेश मंडल, राजू, नरेश, दीपक, कुमार रणजीत, डॉ विजय अग्रवाल, किशोर, देवानंद मंडल, धनेश, राजेंद्र, देवेंद्र जायसवाल सहित अन्य ने इसमें अग्रणी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें