शराब पीने के मामले में तीन गिरफ्तार
31 लीटर देसी शराब जब्त
फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छुपे शराब पीने, शराब बनाने व बेचने वालों की धड़-पकड़ के लिए आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के भागकोहेलिया वार्ड संख्या 01 निवासी रीता देवी पति बिंदेश्वरी मंडल के घर पर छापामारी करते हुए शराब सेवन करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में पुलिस ने 31 लीटर देसी शराब जब्त करने में भी सफलता हासिल की. छापेमारी के क्रम में मुख्य आरोपित महिला वहां से फरार होने में कामयाब रही. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब बरामदगी व सेवन मामले में धराये 38 वर्षीय मो मानू, 32 वर्षीय मो जानू पिता स्वर्गीय मो मुस्लिम व 34 वर्षीय मो इबराज पिता मो इसराइल तीनों साकिन-कादरी मोहल्ला वार्ड संख्या 16 थाना-फारबिसगंज जिला अररिया के रहने वाले हैं. मामले को लेकर पुलिस ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 716/24 दर्ज किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि उक्त कांड में फरार मुख्य अभियुक्त रीता देवी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. छापामारी अभियान में परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक अमित राज, पूसअनि जितेंद्र सिंह, गृहरक्षक जवान-गुलाब मिश्र, कालेश्वर प्रसाद, जुली कुमारी सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है